Move to Jagran APP

एयरटेल अपने पोस्टपेड यूजर्स को दे रहा 20 जीबी अतिरिक्त डाटा बिल्कुल फ्री

एयरटेल ने वोडाफोन को टक्कर देने के लिए अपने 399 रुपये के प्लान में बदलाव किए हैं, जानें

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 08 Aug 2018 03:48 PM (IST)
Hero Image
एयरटेल अपने पोस्टपेड यूजर्स को दे रहा 20 जीबी अतिरिक्त डाटा बिल्कुल फ्री
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स के लिए कंपनी ने एक नया ऑफर पेश किया है जिसके तहत 20 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जा रहा है। इसकी वैधता 1 साल की है। यह डाटा एयरटेल के MyPlan Infinity के 399 रुपये के प्लान के साथ दिया जाएगा। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग समेत 20 जीबी डाटा भी दिया जा रहा है।

जानें ऑफर की डिटेल्स:

एयरटेल ने अपने 399 रुपये के प्लान को अपग्रेड किया है। इसके तहत यूजर्स को 20 जीबी डाटा अतिरिक्त दिया जाएगा। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि यह डाटा 1 साल के लिए दिया जाएगा या फिर 1 साल तक प्रति महीने 20 जीबी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान में यूजर्स को 200 जीबी तक डाटा रोलओवर सुविधा दी जा रही है। आपको बता दें कि 20 जीबी अतिरिक्त डाटा अगर सालभर में इस्तेमाल नहीं किया जाता है तो वो एक्सपायर हो जाएगा।

वोडाफोन रेड 399 रुपये पोस्टपेड प्लान:

इसमें अनलिमिटेड नेशनल, लोकल और एसटीडी कालिंग के साथ 40 जीबी डाटा और डाटा रोल ओवर फैसिलिटी मिलती है। इसमें 200 जीबी तक डाटा रोलाओवर किया जा सकता है। इसमें वोडाफोन प्ले सर्विसेज भी मिलती हैं। इसके अलावा एक साल का अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। इसमें इंटरनेशनल रोमिंग को 149 रुपये प्रति महीने पर एक्टिवेट कराया जा सकता है।

आइडिया निरवाना 389 रुपये प्लान:

इस प्लान में यूजर्स को फ्री कॉल्स मिलती हैं लेकिन रोमिंग के चार्जेज लगते हैं। इसमें 20GB डाटा मिलता है लेकिन यूजर्स को सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 2000 रुपये देने होते हैं। इंटरनेशनल रोमिंग को 149 रुपये प्रति महीने पर और अतिरिक्त 2000 रुपये के सिक्योरिटी डिपॉजिट पर एक्टिवेट कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

Xiaomi Mi 8X की तस्वीरें आई सामने, Mi Mix3 के फीचर्स भी हुए लीक

Android 9 (Pie) हुआ लॉन्च, इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा अर्ली एक्सेस, जानें मुख्य फीचर्स

Airtel और Jio के इन दो प्लान्स को यूजर्स कर रहे हैं पसंद, मिल रहा है 168GB डाटा का लाभ