Airtel ने आधार बेस्ड वेरिफिकेशन को कहा बाय-बाय, लाया यह नया डिजिटल तरीका
भारती एयरटेल के नए कनेक्शन लेने वाले यूजर्स अब इस वैक्लपिक KYC प्रोसेस का इस्तेमाल कर सकेंगें
By Harshit HarshEdited By: Updated: Tue, 06 Nov 2018 01:31 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारती एयरटेल ने डिजिटल KYC के लिए आधार पर आधारित वेरिफिकेशन का विकल्प तलाश लिया है। भारती एयरटेल के नए कनेक्शन लेने वाले यूजर्स अब इस वैकल्पिक KYC प्रॉसेस का इस्तेमाल कर सकेंगें। आपको बता दें कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के सितंबर महीने में आधार कार्ड पर आए फैसले के बाद से टेलिकॉम कंपनियों को यह निर्देश दिया गया था कि नए कनेक्शन लेने वाले यूजर्स के लिए आधार जरूरी नहीं है और टेलिकॉम कंपनियां इसका विकल्प तलाश लें।
भारती एयरटेल ने फिलहाल इस वैकल्पिक वेरिफिकेशन प्रॉसेस को दिल्ली-एनसीआर, यूपी ईस्ट और वेस्ट सर्किल के यूजर्स के लिए ही शुरू की है। धीरे-धीरे इस सेवा को अन्य सर्किल के लिए शूरू कर दी जाएगी।क्या है वैकल्पिक तरीका?
आपको बता दें कि भारती एयरटेल के नए कनेक्शन लेने वाले यूजर्स का KYC वेरिफिकेशन उनके जरूरी दस्तावेजों जैसे कि फोटो पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ को स्कैन करके किया जाएगा। साथ ही यूजर्स के लाइव फोटो को क्लिक करके डिजिटली फीड किया जाएगा और डिजिटल वेरिफिकेशन के प्रोसेस को पूरा किया जाएगा।
कंपनी ने यह स्पष्ट किया की इस डिजिटल प्रोसेस को फेज वाइज रोल आउट किया जाएगा। एयरटेल के अलावा वोडाफोन आइडिया भी आधार के अलावा अन्य वैकल्पिक प्रोसेस पर काम कर रही है। आपको बता दें कि दूरसंचार मंत्रालय ने 26 अक्टूबर को टेलिकॉम कंपनियों को पुराने और नए कस्टमर्स के वेरिफिकेशन प्रोसेस में आधार के इस्तेमाल को बंद करने का निर्देश दिया था। इसके बाद से टेलिकॉम कंपनियां इसके वैकल्पिक तरीकों पर काम कर रही हैं।