Move to Jagran APP

एयरटेल ने मुंबई में शुरू की VoLte सर्विस, जल्द देश में होगी लॉन्च

इस पोस्ट में हम आपको यह बताएंगे की किन डिवाइसेस पर एयरटेल VoLTE सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Mon, 11 Sep 2017 05:14 PM (IST)Updated: Tue, 12 Sep 2017 10:45 AM (IST)
एयरटेल ने मुंबई में शुरू की VoLte सर्विस, जल्द देश में होगी लॉन्च

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने मुंबई में VoLTE सेवा की शुरुआत कर दी है। एयरटेल VoLTE 4G उपभोक्ताओं को HD क्वालिटी की वॉयस कॉल्स के साथ तेज कॉल कनेक्शन भी उपलब्ध कराएगी। फिलहाल, रिलायंस जियो भारत में VoLTE सेवा प्रदान करने वाली एकमात्र कंपनी है।

किन डिवाइसेज पर होगा उपलब्ध?

एयरटेल VoLTE 4G/LTE डिवाइस पर उपलब्ध होगा, जिसमें एयरटेल 4G सिम का होना अनिवार्य है। उपभोक्ता एयरटेल VoLTE से किसी भी मोबाइल, लैंडलाइन पर कॉल कर पाएंगे। VoLTE कॉल्स के लिए कंपनी कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेगी। इसका मतलब उपभोक्तओं को वर्तमान में चल रहे प्लान्स के हिसाब से ही बिल आएगा। एयरटेल VoLTE की खासियत इसकी कनेक्टिविटी में होगी। इसके अलावा जहां 4G कवरेज नहीं होगा, वहां कॉल अपने आप 3G/2G नेटवर्क पर चली जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को कॉल ड्राप की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।

हालांकि, फिलहाल एयरटेल VoLTE सेवा कुछ ही डिवाइसेज को सपोर्ट करेगी। आइये आपको बताएं की आप किस तरह चेक कर सकते हैं की एयरटेल VoLTE आपकी डिवाइस को सपोर्ट करेगा या नहीं।

एयरटेल VoLTE का कैसे करें इस्तेमाल?

1. www.airtel.in/volte पर अपने मोबाइल की कम्पेटिबिलिटी चेक करें। एयरटेल ने VoLTE कम्पेटिबिलिटी के लिए पॉपुलर डिवाइस मॉडल्स को टेस्ट और सर्टिफाई किया है। आने वाले समय में इस लिस्ट में फोन एड होते जाएंगे।

2. अपने मोबाइल के ऑपेराटिंग सिस्टम को अपग्रेड कर लें। यह अपडेट हैंडसेट मैन्युफैक्चरर द्वारा दी जाती है।

3. सुनिश्चित करें की आप एयरटेल 4G सिम का प्रयोग कर रहे है। अगर आपकी सिम 4G नहीं है तो आप नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जा कर सिम अपग्रेड करा सकते हैं।

4. www.airtel.in/volte पर जा कर VoLTE इनेबल करने के लिए दिए गए निर्देशों को फॉलो करें।

जिन उपभोक्ताओं के पास ड्यूल सिम फोन हैं, वह यह ध्यान रखें की एयरटेल 4G सिम स्लॉट/स्लॉट 1 में हो और नेटवर्क मोड को 4G/3G/2G पर निर्धारित किया हो।

एयरटेल VoLTE इन डिवाइसेज के साथ होगा कम्पेटिबल:

iPhone SE, iPhone 6, iPhone 6 Plus, iPhone 6S, iPhone 6S Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, Samsung J700, A800/J2 Pro, J2 2016, Xiaomi Mi Max Prime, Redmi Note 4, Mi max, Mi5, Gionee A1, Oppo F3 plus

एयरटेल ने मुंबई में 4G एडवांस कैरियर एग्रीगेशन टेक्नोलॉजी पेश की है, जो 135 केबीपीएस तक की स्पीड प्रदान करेगी। इसके साथ ही एयरटेल ने बताया है की वह आने वाले कुछ महीनों में पूरे भारत में VoLTE सेवा लॉन्च करने वाला है।

यह भी पढ़ें:

वोडाफोन और आइडिया अपने यूजर्स के लिए लाया किफायती रोमिंग प्लान्स

आईफोन 8, 7s और 7s प्लस होंगे 12 सितम्बर को लॉन्च, जानें बड़े फीचर्स और कीमत के बारे में

ओप्पो और वीवो के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 18000 रुपये का तक का ऑफर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.