नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को देगा बढ़ावा, पूरे सरकारी सिस्टम की बदलेगी काया
विभिन्न राज्यों और सरकारी विभागों में काम की जटिलता को कम करने के लिए नया सिस्टम लागू किया जा रहा है। यह नया सिस्टम सिंगल विंडो सिस्टम है। लगभग देश के पूरे सरकारी सिस्टम में यह व्यवस्था इस साल के आखिर तक लागू हो जाएगी। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 09 Feb 2023 02:28 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। देश में अब सभी राज्यों के लिए एक नया नियम लागू होने जा रहा है। यह नया नियम नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम है। हालांकि राज्यों ही नहीं केंद्रशासित प्रदेशों और केंद्र सरकार के 32 विभागों के लिए भी नियम लागू होने जा रहा है। नया नियम इस साल के आखिरी महीने दिसम्बर तक लागू होगा।
दरअसल गुरूवार यानी आज एक शीर्ष अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई है कि नई व्यवस्था लागू होने के बाद कंपनियां अपने कारोबार के लिए सभी तरह की मंजूरी आसानी से ले सकेंगी।
इन राज्यों में लागू हो चुका है सिस्टम
डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड के सेक्रेटरी अनुराग जैन ने कहा है कि वर्तमान में 19 राज्य,केंद्रशासित प्रदेश और केंद्र सरकार के 27 विभाग इस सिस्टम के तहत काम कर रहे हैं।इनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और कर्नाटक जैसे राज्य शामिल हैं। दरअसल डीपीआईआईटी के सेक्रेटरी अनुराग जैन भारत-जापान व्यापार सहयोग समिति की संयुक्त बैठक में शामिल हुए थे, जिस दौरान उन्होंने यह जानकारी दी।
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को मिलेगा बढ़ावा
दरअसल सभी राज्यों केंद्रशासित प्रदेशों और केंद्र सरकार के विभागों में इस तरह की व्यवस्था ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाया जा रहा है। इस तरह के सिस्टम के होने से विभिन्न राज्यों द्वारा सूचनाओं और जानकारियों को देने में डुब्लीकेसी खत्म होगी।यही नहीं परियोजनाओं के निर्माण की अवधि को भी कम किया जा सकेगा। नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम की मदद से काम के बोझ को भी कुछ हद तक कम करने में मदद मिलेगी। नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम विभिन्न राज्यों और सरकारी विभागों में अप्रूवल के आडेंटिफिकेशन उन्हें अप्लाई करने और ट्रैकिंग को आसान बनाने की कड़ी में मददगार साबित होगा।
ये भी पढ़ेंः कही आपके डिवाइस में तो नहीं है कोई बॉट, ऐसे लगाएं पता और दूर करें परेशानीअब तक नहीं बना है Voter ID कार्ड तो न हों परेशान, इन स्टेप्स को फॉलो कर मिनटों में हो जाएगा काम