Move to Jagran APP

OnePlus 6T और Poco F1 को 16000 रुपये तक के ऑफर के साथ खरीदने का मौका, पढ़ें ऑफर्स

Flipkart और Amazon पर कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। लेकिन यहां हम आपको केवल दो फोन्स ही जानकारी दे रहे हैं जो बेहतर ऑफर के साथ खरीदा जा सकते हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 02 Nov 2018 07:56 AM (IST)
OnePlus 6T और Poco F1 को 16000 रुपये तक के ऑफर के साथ खरीदने का मौका, पढ़ें ऑफर्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ई-कॉमर्स कंपनियों की फेस्टिव सेल की शुरुआत हो चुकी है। Flipkart और Amazon पर कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। लेकिन यहां हम आपको केवल दो फोन्स ही जानकारी दे रहे हैं जो बेहतर ऑफर के साथ खरीदा जा सकते हैं। Flipkart पर Poco F1 को कम कीमत में खरीदा जा सकता है। यह ऑफर Flipkart बिग दिवाली सेल के दौरान मिल रहा है। वहीं, Amazon से OnePlus 6T को खरीदा जा सकता है। यह ऑफर Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान मिल रहा है।

Poco F1 पर मिल रहा यह ऑफर:

इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को 12 फीसद यानी करीब 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। ऐसे में इस फोन को 24,999 रुपये के बजाय 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। डिस्काउंट के अलावा फोन पर 14,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। वहीं, अगर ग्राहक OnePlus डिवाइस को एक्सचेंज करता है तो उन्हें 3,000 रुपये ज्यादा डिस्काउंट दिया जाएगा।

OnePlus 6T पर मिल रहा यह ऑफर:

OnePlus 6T के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। इसके एक और वेरिएंट भी है जिसकी कीमत 45,999 रुपये है। यह इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट स्टोरेज कीमत है।

अमेजन इस फोन पर 1,000 रुपये का कैशबैक दे रहा है। यह कैशबैक यूजर के अमेजन पे वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। ICICI या Citibank के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 2,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही 16,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Xiaomi दिवाली सेल: Redmi Note 5 Pro से Poco F1 तक इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे ऑफ

WhatsApp स्टेटस से कंपनी करेगी कमाई, जल्द दिखाई देंगे विज्ञापन

Honor, Vivo और Oppo ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स