Move to Jagran APP

Amazon Freedom Sale: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Amazon Freedom Sale आज से शुरू हो चुकी है, इस सेल में कई ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स किया जा रहा है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Fri, 10 Aug 2018 09:55 AM (IST)
Amazon Freedom Sale: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Amazon Freedom Sale आज से शुरू हो गया है। 9 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक चलने वाले इस सेल में कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। शाओमी के हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन Redmi Y2 की फ्लैश सेल आज 2 बजे शुरू होगी। इसके अलावा कई और स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। अमेजन पर शुरू हुए इस सेल में एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) कार्ड धारकों को 10 फीसद का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा, अगर नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ दिया जाएगा। आइए, जानते हैं किन स्मार्टफोन्स पर क्या ऑफर मिल रहा है..

OnePlus 6: इस प्रीमियम स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। अगर आप एसबीआई क्रेडिट या डेबिट कार्ड से इसे खरीदते हैं तो जून में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन पर आपको फ्लैट 10 फीसद का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा अपने पुराने स्मार्टफोन्स के साथ एक्चेंज करने पर आपको 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Samsung: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग के चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर आपको 10,700 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 10,000 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ एक्सचेंज ऑफर से उठा सकते हैं।

Oppo Realme1: इस स्मार्टफोन के रेड कलर वेरिएंट (6 जीबी रैम+128 जीबी मेमोरी) की कीमत 13,990 रुपये है। इस स्मार्टफोन के खरीद पर कॉमन ऑफर के अलावा 1,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

Honor: ऑनर के हाल ही में लॉन्च हुए चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर 35 फीसद तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई पर आप इन स्मार्टफोन को 945 रुपये महीने के शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं।

Motorola: मोटोरोला के चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर भी आप 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट उठा सकते हैं। इसके अलावा आपको 2,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

Huawei P20 Lite: हुआवे के इस स्मार्टफोन की कीमत 22,999 रुपये है। इस सेल में आप इसे 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ मिलेगा।

Redmi Y2 की फ्लैश सेल 2 बजे से

शाओमी के इस स्मार्टफोन की फ्लैश सेल आज दिन के 2 बजे से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन के खरीद पर भी आपको एसबीआई कार्ड वाला 10 फीसद, ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर का लाभ मिलेगा।

Redmi Y2 के फीचर्स

इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 720X1440 पिक्सल्स है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 3/4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो और MIUI 9.5 यूजर इंटरफेस पर काम करता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 2.0 माइक्रोन, एचडीआर और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल (डेप्थ सेंसर) का ड्यूल रियर कैमरा भी दिया गया है। 12 मेगापिक्सल वाला सेंसर एफ/2.2 अपर्चर, 1.25 माइक्रोन और पीडीएफ से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,080 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

यह भी पढ़ें:

Asus 13 अगस्त को लॉन्च करेगा खास तरह का स्क्रीनपैड और लैपटाप, जानें कीमत और फीचर्स

Meizu 16 और Meizu 16 Plus आज होगा लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक हर बात

Airtel V-fiber पर 3 महीने तक मिलेगा अनलिमिटेड हाई स्पीड डाटा, जानें प्लान्स के बारे में