Move to Jagran APP

Amazon Sale 2022: LG अप्लायंसेस पर मिल रहा ऐसा बंपर डिस्काउंट, जानकर हो जाएंगे हैरान

Amazon Sale 2022 अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 23 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस दिवाली आपको अमेजन पर 2000+ नए प्रोडक्ट लॉन्च एक्सचेंज ऑफर और कई डिस्काउंट ऑफर्स मिलेंगे। आज हम LG होम अप्लायंसेस की बात करेंगे जिसपर आपको भारी डिस्काउंट मिल रहा है

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2022 03:34 PM (IST)
Hero Image
Amazon Sale 2022: एलजी प्रोडक्ट्स पर मिल रही है भारी छूट
 नई दिल्ली, टेक डेस्क। अमेजन 23 सितंबर से अपनी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2022 की मेजबानी करने जा रहा है। इस फेस्टिव सेल में आपको अविश्वसनीय ऑफर काफी रियायती कीमतों पर मिलते है। यह सेल आपके पसंदीदा प्रोडक्ट को खरीदने का सुनहरा अवसर लेकर आया है। बता दें कि किकस्टार्टर डील पहले से ही प्लेटफॉर्म पर लाइव है, जिससे यूजर्स सेल शुरू होने से पहले प्रोडक्ट्स को पा सकते हैं। ये डील्स इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू उपकरणों, लैपटॉप, स्मार्टफोन आदि पर भारी छूट और बचत ऑफर करती हैं। आइये इस अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2022 के दौरान LG घरेलू उपकरणों पर ऑफ़र के बारे में जानते हैं।

LG होम अप्लायंसेज पर मिल रहे हैं ऑफर्स

LG 7KG 5-स्टार फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वाशिंग मशीन

ये वाशिंग मशीन बेहतर तकनीक के साथ बेहतर वॉश परफॉर्मेंस देती है। यह बेहतर ड्यूरेबिलिटी और लो-नॉइस ऑपरेशन देता है। इसकी 6 मोशन डायरेक्ट ड्राइव तकनीक, वॉश ड्रम को कई दिशाओं में ले जाती है, जो कपड़े को साफ करते हुए कपड़े की उचित देखभाल भी देती है।

इसमें आपको फुल-टच पैनल ,सहज और स्मूथ डिजाइन दिया गया है। अमेजन पर इसकी कीमत 28,990 रुपये है।

LG 1.5-टन 5-स्टार इन्वर्टर स्प्लिट AC

ये 5-स्टार रेटेड स्प्लिट एयर कंडीशनर है, जिसमें एआई डुअल इन्वर्टर दिया गया है। यह variable tonnage technology पर काम करता है। इसका एंटी-एलर्जेन फिल्टर एलर्जी को रोकता है और शुद्ध हवा देता है।

AC का हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल स्विंग एक्शन एक समान कूलिंग देते हुए बेहतर एयरफ्लो का ध्यान रखता है। इसके अलावा, एलजी एयर कंडीशनर को लो गैस लेवल का पता लगाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी कीमत 41,990 रुपये है।

यह भी पढ़ें- Amazon और flipkart सेल में आईफोन्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, यहां जानें आफर्स

LG 260 L फ्रॉस्ट-फ्री डबल डोर रेफ्रिजरेटर

इस रेफ्रिजरेटर में आपको एक स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर मिलता है जो ज्यादा ऊर्जा बचाता है और इस फ्रिज को अत्यधिक टिकाऊ बनाता है। बता दें कि यह रेफ्रिजरेटर बिना स्टेबलाइजर के भी काम कर सकता है।

इसका डोर कूलिंग+ फीचर डोर एरिया में बेहतर कूलिंग के लिए फ्रिज के सामने वाले हिस्से में एयरफ्लो देने में मदद करता है। यह रेफ्रिजरेटर जेट आइस तकनीक के साथ आता है, जो 90 मिनट से भी कम समय में बर्फ जमा देता है।

इसकी मुड़ी हुई आइस ट्रे, ट्रिमलेस टेम्पर्ड ग्लास स्लेफ और बड़ी स्टोरेज क्षमता इस रेफ्रिजरेटर को घर के एक अच्छा ऑप्शन बनाती है।

LG 28 L कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन

अगर आप बड़े परिवार का हिस्सा है, तो यह ओवन आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इसका उपयोग बेकिंग के साथ-साथ ग्रिलिंग, रीहीटिंग और डीफ्रॉस्टिंग के साथ-साथ खाना पकाने के लिए भी किया जा सकता है।

यह टच कीपैड टच सेंसिटिव होने के साथ-साथ साफ करने में भी आसान होता है। इसके साथ ही यह चाइल्ड लॉक फीचर के साथ आता है, जो पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करता है। इसमें 175 भारतीय ऑटो कुक मेन्यू हैं, जो आपको रोजाना के खाने को बनाने में मदद करता हैं।इसकी कीमत 11,820 रुपये है।

यह भी पढ़ें- Amazon Great Indian festival 2022: अमेजन ने सेल की तारीख की घोषणा, यहां जानें डिस्काउंट और ऑफर्स