Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Amazon Great Indian Festival सेल में iPhone 13 को 25,349 रुपये में खरीदने का मौका, चेक करें ऑफर डिटेल्स

Amazon Great Indian Festival सेल का एलान हो गया है। इस साल यह सेल 27 सितंबर से शुरू होगा। हालांकि अमेजन प्राइम यूजर्स के लिए सेल 24 घंटे पहले शुरू होगी। अमेजन पर इस सेल के दौरान अलग-अलग प्रोडक्ट पर बंपर डील और डिस्काउंट ऑफर किए जाएगा। सेल से पहले अमेजन ने iPhone 13 पर मिलने वाली डील से पर्दा उठा दिया है।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Updated: Wed, 18 Sep 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
अमेजन पर 26 सितंबर से शुरू होगी सेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर साल की सबसे बड़ी सेल Great Indian Festival sale शुरू होने वाली है। अमेजन के प्राइम मैंबर्स के लिए यह सेल 26 सितंबर और सामान्य यूजर्स के लिए 27 सितंबर से शुरू होगी। फेस्टिव सेल के दौरान अमेजन की सेल के दौरान तमाम कैटगरी के अलग-अलग प्रोडक्ट पर दमदार डील और बंपर डिस्काउंट मिलेंगे। फेस्टिव सेल से पहले अमेजन ने Apple iPhone 13 पर मिलने वाली डील से पर्दा उठा दिया है। सेल के दौरान iPhone 13 को 30 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

Apple iPhone 13 पर क्या मिल रही डील?

Apple iPhone 13 फिलहाल 49,990 रुपये की कीमत में लिस्ट होंगे। Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान इस आईफोन मॉडल को 39,999 रुपये के डिस्काउंटेड कीमत में खरीदा जा सकता है। ऑफर में 10 हजार रुपये कीमत में कटौती और 2,500 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी शामिल है।

इसके साथ ही Amazon ने iPhone 13 पर एक्सचेंज ऑफर का भी एलान किया है। इसके तहत कंपनी 35000 रुपये तक की मैक्सिमम ट्रेड-इन वैल्यू ऑफर कर रही है। अगर आप iPhone 12 को एक्सचेंज करते हैं तो iPhone 13 को सिर्फ 25,349 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

Apple iPhone 13 की खूबियां

iPhone 13 में 6.1-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसकी पीक-ब्राइटनेस 1,200 निट्स है। इसमें Apple का A15 Bionic चिपसेट दिया गया है। यह आईफोन मॉडल iOS 17.5 पर रन कर रहा है, जिसके लिए iOS 18 अपडेट भी रिलीज किया जाएगा।

iPhone 13 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 12MP का वाइड एंगल लेंस है, जिसके साथ 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 12MP ट्रू डेप्थ कैमरा दिया गया है। इसमें Face ID का भी सपोर्ट दिया गया है।

आईफोन के इस मॉडल में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, और Bluetooth 5 का सपोर्ट दिया गया है। इसमें चार्जिंग के लिए Lightning पोर्ट मिलता है। यह मॉडल IP68 रेटिंग के साथ आता है।