Move to Jagran APP

Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल: OnePlus से Apple तक इन प्रोडक्टस पर मिल रही Big Deals

स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, लैपटॉप्स, कैमरा, होम अप्लायंसेज समेत कई अन्य प्रोडक्टस पर डिस्काउंट, बंडल ऑफर्स, एक्सचेंज डिस्काउंट्स समेत कैशबैक स्कीम दी जाएगी

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 02 Nov 2018 03:00 PM (IST)
Hero Image
Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल: OnePlus से Apple तक इन प्रोडक्टस पर मिल रही Big Deals
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का तीसरा एडिशन शुरू हो चुका है। यह सेल 5 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, लैपटॉप्स, कैमरा, होम अप्लायंसेज समेत कई अन्य प्रोडक्टस पर डिस्काउंट, बंडल ऑफर्स, एक्सचेंज डिस्काउंट्स समेत कैशबैक स्कीम दी जाएगी। साथ ही HDFC बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10 फीसद का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही अमेजन पे से पेमेंट करने पर 10 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। बजाज फिन्सर्व के जरिए डेबिट व क्रेडिट कार्ड से नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदारी की जा सकती है।

जानें Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की डील्स की डिटेल्स:

OnePlus 6T को 37,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इस पर 16,000 रुपये तक का एक्सेचंज ऑफर दिया जा रहा है। वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को 360 जीबी अतिरिक्त डाटा का लाभ मिलेगा। साथ ही जियो यूजर्स को 5,400 रुपये का कैशबैक और 3 टीबी तक 4जी डाटा मिलेगा। वहीं, रेडबस, इजमाइट्रिप, नेटमेड्स और फासोस के लिए 2,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, Xiaomi Redmi Y2 के 32 जीबी वेरिएंट को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका MRP 10,499 रुपये है।

Samsung Galaxy S9+ को 69,900 रुपये में खरीद जा सकता है। इसका MRP 79,000 रुपये है। वहीं, Samsung Galaxy A8+ को प्राइस कट के साथ 23,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Vivo V9 Pro को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 17,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Honor Play के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपये में और Oppo F5 को 16,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Apple iPad Pro MQDW2HN/A 10.5 इंच वाई-फाई मॉडल को 40,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। A10X Fusion आधारित इस टैबलेट को इस कीमत में उपलब्ध कराना एक अच्छी डील मानी जा रही है। iPad 6 जनरेशन को 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Fire TV Stick को 34,99 रुपये में, Kindle Paperwhite को 8,799 रुपये में, Kindle को 4,799 रुपये मे, Echo Dot (2 जनरेशन) को 2,449 रुपये में, Echo Dot (3 जनरेशन) को 2,999 रुपये में, Echo Spot को 10,999 रुपये में और ओरिजनल Amazon Echo को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Bose QC25 को 12,600 रुपये में, Sennheiser HD 4.50 को 10,490 रुपये में, 2TB और उससे ज्यादा की HDD को 4,899 रुपये की शुरुआती कीमत में, Core i3 विंडोज लैपटॉप को 24,490 रुपये की शुरुआती कीमत में और Canon DSLR कैमरा को 31 फीसद डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा।

इसके अलावा फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल के तहत आसुस के स्मार्टफोन्स को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। आसुस और फ्लिपकार्ट मिलकर ZenFone Max Pro (M1), ZenFone 5Z, ZenFone Max (M1) और ZenFone Lite (L1) पर आकर्षक ऑफर्स उपलब्ध करा रहे हैं। SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई और 99 रुपये में फ्लिपकार्ट कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी उपलब्ध कराया जाएगा। 

ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:

Vodafone के बाद Idea ने लाया 159 रु का प्लान, डाटा और कॉल समेत मिल रहे अन्य बेनिफिट्स

Flipkart बिग दिवाली सेल: आसुस के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 12000 तक का डिस्काउंट

सैमसंग नहीं इस कंपनी ने किया दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स