Move to Jagran APP

खुशखबरी: iPhone 13 के 128GB वेरिएंट पर 45 हजार का छप्परफाड़ डिस्काउंट! जानें कैसे मिलेगा ऑफर

iPhone 13 Discount आप शॉपिंग वेबसाइट से स्टारलाइट कलर में Apple iPhone 13 (128GB) वेरिएंट काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स दिग्गज 27 प्रतिशत की छूट दे रहा है जिससे आप इसे सिर्फ 50749 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अमेज़न पर अन्य बैंक और एक्सचेंज डील भी उपलब्ध हैं। अमेजन फेस्टिव सेल के दौरान iPhone 13 पर बेहतरीन एक्सचेंज ऑफर दी जा रही है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Sat, 04 Nov 2023 05:30 PM (IST)Updated: Sat, 04 Nov 2023 05:30 PM (IST)
आप iPhone 13 की कीमत को 40,000 से भी कम कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली आ गई है और यह आईफोन खरीदने का अच्छा मौका है। इस फेस्टिवल सीजन में शॉपिंग वेबसाइट Amazon iPhone 13 पर भारी छूट दे रहा है। वहीं बैंक ऑफर का इस्तेमाल करके आप iPhone 13 की कीमत को 40,000 से भी कम कर सकते हैं।

अगर आप भी कम कीमत में दिवाली के समय नया आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये डील आपके लिए बेहद खास होने वाली है। आइए आपको डिटेल से बताते हैं iPhone 13 पर क्या डील ऑफर की जा रही है।

Apple iPhone 13 पर मिल रही तगड़ी डील

आप शॉपिंग वेबसाइट से स्टारलाइट कलर में Apple iPhone 13 (128GB) वेरिएंट काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स दिग्गज 27 प्रतिशत की छूट दे रहा है, जिससे आप इसे सिर्फ 50,749 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, अमेज़न पर अन्य बैंक और एक्सचेंज डील भी उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें: Instagram यूजर्स बना सकेंगे अपना AI चैटबॉट, पूछे गए सवालों का देगा जवाब; ऐसे करेगा काम

Apple iPhone 13 पर एक्सचेंज ऑफर

अमेजन फेस्टिव सेल के दौरान iPhone 13 पर बेहतरीन एक्सचेंज ऑफर दी जा रही है। एक्सचेंज ऑफर इस्तेमाल करके आप 45,000 रुपये तक सेव कर सकते हैं। अगर आपको एक्सचेंज ऑफर चेक करना है तो आप अमेजन पर पिन कोड डालकर चेक कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के लिए आपके फोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए। आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

ये भी पढ़ें: AMOLED स्क्रीन और 64MP पेरिस्कोप लेंस के साथ जल्द लॉन्च होगा OnePlus 12, कीमत कम और फीचर होंगे शानदार

iPhone 13 के फीचर्स

Apple iPhone 13 में शानदार 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। यह दो हाई क्वालिटी वाले कैमरों, एक 12MP वाइड और अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेटअप के साथ आता है। आप फ़ोटोग्राफ़िक स्टाइल और स्मार्ट एचडीआर 4 जैसे विभिन्न फ़ोटोग्राफ़ी मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें कम रोशनी में शानदार फ़ोटो के लिए नाइट मोड भी है। iPhone 13 सुपर-फास्ट परफॉर्मेंस के लिए A15 बायोनिक चिप पर चलता है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.