Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

30 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 1 लाख वाला Apple MacBook Air M1, यहां जानें डिस्काउंट ऑफर की पूरी डिटेल

M1 MacBook Air Discount अमेजन MacBook Air M1 को अब तक की सबसे कम कीमत पर बेच रहा है। मैकबुक एयर को 92900 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन बाद में Apple ने इसकी कीमत बढ़ाकर 99900 रुपये कर दी। अब इसे 30 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। लॉन्च के बाद से यह एम1 मैकबुक एयर की अब तक की सबसे कम कीमत है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 02 Oct 2023 05:51 PM (IST)
Hero Image
MacBook Air M1 को 30 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नवंबर 2020 में, एपल ने अपने स्वयं के एम-सीरीज प्रोसेसर के साथ पहला MacBook Air M1 पेश किया। एम1 मैकबुक एयर जल्द ही दुनिया में सबसे लोकप्रिय लैपटॉप में से एक बन गया और नए मॉडलों के बावजूद, Apple ने इसे बेचना जारी रखा।

अब, Amazon The Great Indian Festival Sale 2023 से पहले, अमेजन MacBook Air M1 को अब तक की सबसे कम कीमत पर बेच रहा है। मैकबुक एयर को 92,900 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन बाद में Apple ने इसकी कीमत बढ़ाकर 99,900 रुपये कर दी। अब इसे 30 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।

MacBook Air M1 पर क्या है डील

Amazon ने M1 MacBook Air को 69,900 रुपये में लिस्ट किया है, जो कि मूल कीमत से 30,000 रुपये कम है। इसके अलावा, यदि खरीद मूल्य 1,00,000 रुपये से अधिक है, तो यूजर्स एसबीआई कार्ड पर 5,000 रुपये की तत्काल छूट पा सकते हैं। यदि न्यूनतम खरीद मूल्य 50,000 रुपये (मैकबुक एयर के मामले में) है, तो खरीदार 1,500 रुपये की तत्काल छूट प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Nothing Phone 2 पर मिलेगा 12,000 रुपये का बंपर डिस्काउंट, 8 अक्टूबर से लगेगी मेगा सेल

इससे कीमत 67,500 रुपये हो जाती है। यदि आपके अमेजन कार्ट में अधिक आइटम हैं और मूल्य 1 लाख रुपये तक पहुंचता है, तो एम1 मैकबुक एयर की प्रभावी कीमत 64,900 रुपये होगी। लॉन्च के बाद से यह एम1 मैकबुक एयर की अब तक की सबसे कम कीमत है। Amazon The Great Indian Festival Sale 2023 अक्टूबर को शुरू होने वाली है। प्राइम मेंबर्स के लिए, यह एक दिन पहले 7 अक्टूबर को शुरू होगी।

MacBook Air M1 के फीचर्स

मैकबुक एयर 2020 एम1 चिपसेट से लैस है और इसमें 2,560x1,600 पिक्सल के रेजोलुशन और 227पीपीआई के साथ 13.3 इंच एलईडी-बैकलिट आईपीएस डिस्प्ले है। यह लैपटॉप 30W यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग को सपोर्ट करता है और एक बार चार्ज करने पर 18 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम देता है। मैकबुक तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में आता है जिसमें गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Made by Google 2023 Event: Pixel 8 सीरीज से लेकर Pixel Watch 2 तक, लॉन्च होंगे ये प्रोडक्ट