Move to Jagran APP

Amazon Prime Day 2019: इन 10 स्मार्टफोन्स पर सेल में मिलेगा बड़ा डिस्काउंट

Amazon Prime Day Sale भारत में जुलाई 15 से शुरू होगी। दो दिन चलने वाला यह वार्षिक इवेंट जुलाई 15 को 12AM से शुरु होगा और July 16 1159PM तक चलेगा।

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Tue, 09 Jul 2019 05:28 PM (IST)
Amazon Prime Day 2019: इन 10 स्मार्टफोन्स पर सेल में मिलेगा बड़ा डिस्काउंट
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Amazon Prime Day Sale भारत में जुलाई 15 से शुरू होगी। दो दिन चलने वाला यह वार्षिक इवेंट जुलाई 15 को 12AM से शुरु होगा और July 16 11:59PM तक चलेगा। Prime Day 2019 में ई-कॉमर्स कंपनी अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स देगी। Amazon ने इस सेल के दौरान प्राइम यूजर्स को मिलने वाली कुछ डील्स रिवील की थी। अब ई-रिटेलर ने 10 स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है जो इस सेल में स्पेशल डिस्काउंटेड कीमत में उपलब्ध होंगे।

हालांकि, Amazon India ने इन फोन्स पर सेल के दौरान कितना डिस्काउंट मिलेगा, इसकी जानकारी नहीं दी है। डिस्काउंट की डिटेल्स के लिए 15 जुलाई तक का इंतजार करना होगा। तब तक अगर आप नया स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो Prime Day 2019 में इन 10 स्मार्टफोन्स में से कौन-सा फोन लेना है, इसकी योजना बना सकते हैं।

Apple iPhone XR: कुछ सबसे पॉपुलर फोन्स में से एक यह फोन Prime Day 2019 में डिस्काउंट कीमत में उपलब्ध होगा। इसका 64GB वैरिएंट फिलहाल Amazon India पर Rs 58,900 में मिल रहा है। सेल के दौरान यह कीमत और कम होने की उम्मीद है।

Apple iPhone X: Notch डिस्प्ले ट्रेंड को शुरू करने वाला यह स्मार्टफोन भी सेल के दौरान डिस्काउंटेड कीमत में उपलब्ध होगा। फिलहाल, इसका 64GB का बेस वैरिएंट Amazon India पर Rs 68,999 की कीमत में मिल रहा है।

Apple iPhone 6S Plus: एक और iPhone जिसे Prime Day 2019 सेल में प्राइज कट मिलेगा, वो iPhone 6S Plus है। इसका बेस वैरिएंट 32GB इंटरनल मेमोरी के साथ इस समय Rs 34,900 में मिल रहा है।

OnePlus 7 Pro: Oneplus ने OnePlus 7 Pro को इस साल मई में लॉन्च किया था। अब, लगभग इसके लॉन्च के 2 महीने बाद, फोन को Amazon India पर सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। OnePlus 7 Pro तीन मेमोरी वैरिएंट्स के साथ आता है। डिवाइस के बेस वैरिएंट की कीमत Rs 48,999 है।

OnePlus 6T: यह फोन 2018 के सबसे पॉपुलर एंड्रॉइड फोन्स में से एक है। इसका बेस वैरिएंट 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। इसकी कीमत Rs 37,999 है। Prime Day Sale के दौरान, OnePlus 6T भी बड़े डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होगा।

Realme C1 एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। इसे Amazon से खरीदा जा सकता है। यहां आपको ऑफर्स भी दिए जाएंगे। अगर आप यह  फोन खरीदना चाहते हैं तो क्लिक करें यहां। 

Vivo NEX: पॉप-अप कैमरा के साथ ट्रेंड में आने वाले Vivo Nex को भारत में Rs 44,990 में लॉन्च किया गया था। फोन को इससे पहले डिस्काउंट मिला था। इसके बाद फोन भारत में Rs 39,990 में उपलब्ध था। इस सेल के दौरान फोन और भी डिस्काउंट पर उपलब्ध होगा।

Vivo V15 Pro: Prime Day Sale में इस स्मार्टफोन पर भी प्राइज कट मिलेगा। फोन 32MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है और भारत में Rs 28,990 की कीमत में उपलब्ध है।

OPPO F11 Pro: F11 Pro को भारत में Rs 24,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था। फोन AI 48MP+5MP ड्यूल रियर कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ आता है। फोन सेल के दौरान डिस्काउंट पर मिलेगा। हालांकि, कितना प्राइज कट मिलेगा इसके लिए तो जुलाई 15 तक का इंतजार करना होगा।

Huawei P30 Lite: अगर आप बजट स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे है, तो Huawei P30 Lite एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। फोन को भारत में Rs 19,999 में लॉन्च किया गया था। इसके साथ Amazon ने Rs 12,050 का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर किया था। फोन एक बार फिर भारत में इस सेल के दौरान डिस्काउंटेड कीमत में उपलब्ध होगा।

Realme के दूसरे स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। Realme 2 Pro और Realme U1 मिड रेंज के एक बेहतर स्मार्टफोन माने जाते हैं। इन दोनों मिड रेंज के स्मार्टफोन को यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें 

Samsung Galaxy A50: यह स्मार्टफोन भी सेल में बड़ा डिस्काउंट मिलने वाली स्मार्टफोन की लिस्ट में है। यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप 25MP+8MP+5MP के साथ Rs 19,990 की शुरूआती कीमत में आता है।

यह भी पढ़ें:

चोरी हुए फोन को IMEI नंबर बदल जाने और सिम कार्ड रीमूव होने के बाद भी किया जा सकेगा ट्रैक

Xiaomi Redmi K20 और Redmi K20 Pro की 12 जुलाई को होगी Alpha Sale, पढ़ें डिटेल्स

Monsoon में इन लोकप्रिय स्मार्टफोन्स को इस्तेमाल करने से हो सकता है भारी नुकसान