Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Amazon Prime Lite मेम्बर्स के लिए खुशखबरी, अब पहले से कम कीमत में ले सकेंगे सभी बेनिफिट्स का मजा

अमेजन प्राइम लाइट मेम्बरशिप के लिए पहले ग्राहकों को 999 रुपये चुकाने होते थे। लेकिन अब इसकी कीमतों में कमी हुई है। कंपनी ने प्राइस को घटाकर 799 रुपये कर दिया है। इसमें ग्राहकों को अमेजन प्राइम की तुलना में कम फायदे मिलते हैं। प्राइम मेम्बरशिप की तुलना में इसकी कीमत किफायती है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Yogesh SinghUpdated: Thu, 21 Dec 2023 04:53 PM (IST)
Hero Image
अमेजन प्राइम लाइट सर्विस की कीमत हुई सस्ती

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन प्राइम लाइट सर्विस अमेजन की तरफ से इसी साल के शुरुआत में लॉन्च की गई थी। इसमें कस्टमर्स को लगभग वह सारे बेनिफिट्स मिलते हैं जिनका मजा प्राइम मेम्बर लेते हैं। लेकिन अब प्राइम लाइट इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी आई है। क्योंकि अमेजन ने इसकी कीमतों में कमी की है। आइए इसके बारे में जानते हैं कि अब सालाना प्लान के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी।

Amazon Prime Lite मेम्बरशिप की कीमत हुई कम

पहले अमेजन प्राइम लाइट की मेम्बरशिप लेने के लिए ग्राहकों को 999 रुपये सालाना के हिसाब से चुकाने होते थे। लेकिन अब अमेजन ने इन कीमतों को 200 रुपये कम करके 799 रुपये कर दिया है। इसका मंथली प्लान लेने के लिए 299 रुपये देने होते हैं।

क्या मिलते हैं बेनिफिट्स

अमेजन की इस मेंम्बरशिप को अगर आप लेते हैं तो इसमें ढेरों बेनिफिट्स मिलते हैं।

  • इसमें कस्टमर्स को दो दिन के लिए फ्री डिलीवरी और स्टैंडर्ड डिलीवरी का विकल्प मिलता है।
  • यूजर्स को नो-रश शिपिंग के तहत 25 रुपये का कैशबैक मिलता है।
  • डिजिटल और गिफ्ट कार्ड पर छूट मिलती है और इसके अतिरिक्त 2 प्रतिशत की छूट शॉपिंग करने पर मिलती है।

ये भी पढ़ें- Samsung के Key Island फीचर वाले Galaxy फोन भारत में धमाकेदार एंट्री को तैयार, इस दिन होंगे लॉन्च

  • प्राइम कस्टमर्स को ICICI बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलता है।
  • अमेजन पर लाइटनिंग डील्स का सबसे पहले एक्सेस दे दिया जाता है।
  • इस प्लान में ई-बुक्स, कॉमिक और नॉन-फिक्शन किताबें पढ़ने का फ्री एक्सेस दिया जाता है।

ऐसे करें साइनअप

  • अमेजन प्राइम पर साइन-अप करने के लिए अमेजन प्राइम वाले ऑप्शन क्लिक करें।

  • साइटअप वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • इसके बाद पेमेंट करें और सभी टर्म एंड कंडीशन्स को अच्छे से रीड करें।

ये भी पढ़ें- Xiaomi ला रहा है Pink Bear वाला Smartphone, जानिए किन खूबियों के साथ कब होगा लॉन्च