अब हिंदी में मिलेगी Amazon प्राइम वीडियो सर्विस, इस तरह करें भाषा का चुनाव
इस सर्विस के जरिए कंपनी ने 10 करोड़ अन्य यूजर्स को अपने साथ जोड़ने का लक्ष्य बनाया है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 15 Nov 2018 09:55 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की प्राइम वीडियो सर्विस को अब हिंदी में भी उपलब्ध कराया जाएगा। प्राइम वीडियो के सर्च, नेविगेशन और कस्टमर सपोर्ट का यूजर इंटरफेस अब हिंदी भाषा में दिए जाने की घोषणा कर दी गई है। इस सर्विस के जरिए कंपनी ने 10 करोड़ अन्य यूजर्स को अपने साथ जोड़ने का लक्ष्य बनाया है। हिंदी भाषा सर्विस का सपोर्ट प्राइम वीडियो ऐप और इसकी वेबसाइट पर दिया जाएगा। आपको बता दें कि अमेजन की प्राइम सर्विस लेने वाले ग्राहकों को फिल्मों, ऑरिजनल सीरीज और दुनियाभर से प्रीमियम कॉन्टेंट का एक्सक्लूसिव एक्सेस दिया जाएगा।
जानें कैसे सेट करें हिंदी भाषा?
- अगर प्राइम वीडियो सब्सक्राइबर हिंदी भाषा में सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उन्हें ऐप या वेबसाइट के मेन्यू सेक्शन में जाना होगा।
- इसके बाद भाषा का चुनाव किया जा सकता है। एक बार भाषा का चुनाव करने के बाद उसे भविष्य के लिए सेव कर लिया जाएगा। हालांकि, यूजर्स कभी-भी भाषा को बदल सकते हैं।
- यह विकल्प एंड्रॉइड, iOS और डेस्कटॉप पर उपलब्ध करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें:Flipkart बजट स्मार्टफोन फेस्ट: हैंडसेट्स पर मिल रहा 8500 रुपये तक का डिस्काउंट समेत बहुत कुछ