Amazon Sale: Redmi के ये फोन हुआ अब इतना सस्ता, जानिये फोन की नई कीमत
Amazon Great Indian Festival Sale में Redmi A1 अब अभी तक की अपनी सबसे सस्ती कीमत में पहुँच गया है। फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही फोन में 10 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर मिलता है।
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sat, 15 Oct 2022 09:35 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Amazon Sale: Redmi A1 स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले महीने सितंबर में ही लांच किया था। लांच के समय रेडमी A1 स्मार्टफोन की कीमत 6,499 रुपये रखी थी। इसके बाद कंपनी ने अब इसका अगला एडिशन Redmi A1+ लांच कर दिया है। इसी के साथ कंपनी ने अपने पिछले फोन Redmi A1 की कीमत में कटौती कर दी है। अब अमेज़न की दिवाली सेल में यह फोन अपनी लांचिंग कीमत से काफी कम कीमत में मिल रहा है।
Redmi A1 अब मिल रहा है इतनी कीमत में
अमेज़न की फेस्टिवल सेल में Redmi A1 की कीमत 6,299 रुपये हो चुकी है। लेकिन अमेज़न इस पर एक कूपन भी दे रहा है जिससे 500 रुपये का डिस्काउंट और मिल जाएगा। इसके बाद फोन की कीमत 5,799 रुपये हो जाएगी।अमेज़न की इस सेल में आप ICICI, Axis या Citi बैंक के कार्ड का ऑफर भी चल रहा है लेकिन यह इस फोन पर उपलब्ध नहीं है।
Redmi A1 के फीचर्स
- डिस्प्ले - Redmi A1 में 6.52 इंच HD + स्क्रैच रेसिस्टेंट डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 1600 x 720 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है। फोन में 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।
- प्रोसेसर- इस स्मार्टफोन्स में मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर मिलता है।
- रैम और मेमोरी- इस फोन में 2 GB रैम और 32 GB स्टोरेज मिलती है।
- ओएस- यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर चलता है।
- कैमरा - इस फोन में 8 MP का डुअल AI कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5 MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
- बैटरी- फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही फोन में 10 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर मिलता है।
- अन्य फीचर्स- इसके अलावा इस फोन में डुअल सिम, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
- रंग- Redmi A1 ब्लैक, ग्रीन और ब्लू कलर में आता है।