Amazon Summer Sale 2019: Redmi Y2 से Honor 8X तक इन फोन्स पर मिल रहा ₹5,500 तक का डिस्काउंट
Amazon Summer Sale 2019 का आखिरी दिन स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप और होम अप्लायंसेस से लेकर एसेसरीज तक कई शानदार डील्स उपलब्ध
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 07 May 2019 12:56 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Amazon Summer Sale 2019 का आज आखिरी दिन है। आज आप कई प्रोडक्टस को बेहद कम दाम में खरीद पाएंगे। स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप और होम अप्लायंसेस से लेकर एसेसरीज तक यूजर्स को आज कई शानदार डील्स दी जा रही हैं। इस पोस्ट में हम आपको Amazon Summer Sale 2019 में स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली आकर्षक डील्स की जानकारी दे रहे हैं। यहां से आप बजट से लेकर मिड-रेंड सेगमेंट के स्मार्टफोन खरीद पाएंगे। अगर आप फीचर फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड होना चाहते हैं तो ये डील्स आपके लिए बेहतर हैं।
Amazon Summer Sale 2019 में एसेसरीज पर मिल रही ये डील्स:5,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये स्मार्टफोन्स: Lava Z61 स्मार्टफोन को 1,501 रुपये के डिस्काउंट के साथ 4,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 6,500 रुपये है। इस फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है। वहीं, Panasonic P85 को 3,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 7,999 रुपये है।
अगर आप फीचर फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड होना चाहते हैं तो ये डील्स आपके लिए बहुत अच्छी हैं। Lava Z61 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Panasonic P85 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 10,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये स्मार्टफोन्स: Redmi Y2 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 3,500 रुपये कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 13,499 रुपये है जिसे 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Samsung Galaxy M20 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 9,990 रुपये देने होंगे। इस पर 1,300 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी वास्तविक कीमत 11,290 रुपये है।
Redmi Y2 यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय रहा है। अगर आप भी Redmi फैन हैं तो इस फोन को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Samsung Galaxy M20 को भी यूजर्स ने काफी पसंद किया है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
15,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये स्मार्टफोन्स: Honor 8X स्मार्टफोन को 17,999 रुपये के बजाय 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह कीमत इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं, Mi A2 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 5,501 रुपये के डिस्काउंट के साथ 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 20,500 रुपये है।
15,000 रुपये से कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदने के लिए Honor 8X एक बढ़िया विकल्प है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Mi A2 ने यूजर्स की खूब वाह-वाही बटोरी है। अगर आप इस फोन को खरीदने के लिए इच्छुक हैं तो क्लिक करें यहां यह भी पढ़ें:
Vivo Y17: 5,000mAh बैटरी वाले फोन की सेल शुरू, मिल रहा है कैशबैक ऑफरXiaomi Mi A3, Mi A3 Lite के फीचर्स हुए लीक, Snapdragon 700 सीरीज प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्चHuawei P Smart Z लॉन्च से पहले हुआ लिस्ट, पॉप-अप सेल्फी कैमरा समेत ये हैं खासलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप