Amazon से फर्जी या डैमेज प्रोडक्ट अब नहीं होंगे डिलीवर, AI की मदद से होगी आर्डर और पैकेजिंग
Amazon will use AI in Warehouses अब किसी भी प्रोडक्ट को शिप करने से पहले अमेजन उस प्रोडक्ट की जांच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करने वाला है। अमेजन मानव श्रमिकों पर शारीरिक तनाव को कम करने ये कदम उठाया है। (फाइल फोटो-जागरण)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 03 Jun 2023 06:04 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्या आप सभी ई-कॉमर्स दिग्गज द्वारा डैमेज प्रोडक्ट को भेजने से थक गए हैं? खैर, इस समस्या को ठीक करने के लिए अमेजन एआई की मदद लेने जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राहकों को अच्छी कंडीशन में प्रोडक्ट मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए अमेजन अपने गोदामों में बड़ा बदलाव कर रहा है।
अब किसी भी प्रोडक्ट को शिप करने से पहले अमेजन उस प्रोडक्ट की जांच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करने वाला है। इससे कम क्षतिग्रस्त प्रोडक्ट बाहर भेजा जाएगा, और ऑर्डर लेने और पैक करने की प्रक्रिया तेज होगी।
AI की मदद से प्रोडक्ट चेक करेगा Amazon
अमेजन के गोदामों में कामगारों को किसी खराबी चेक करने के लिए मैनुअली अच्छे से चेक करना पड़ता है। कई बार प्रोडक्ट की भारी वजन की वजह से कामगारों का ध्यान डैमेज हुए पार्ट पर नहीं पड़ पता है। प्रोडक्ट को मैन्युअल रूप से जांचने की पूरी प्रक्रिया भी समय लेने वाली और कठिन कार्य है, खासकर जब से अधिकांश आइटम आमतौर पर अच्छी कंडीशन में होते हैं। लेकिन अब एआई की मदद से अमेजन डैमेज प्रोडक्ट को अच्छे से चेक कर पाएगा।
लॉजिस्टिक में बढ़ेगा एआई का दबदबा
कई कंपनियां अपने संचालन को अधिक सुव्यवस्थित और कुशल बनाने के तरीकों की तलाश कर रही हैं। अमेजन मानव श्रमिकों पर शारीरिक तनाव को कम करने और श्रम की कमी को दूर करने के लिए अपने गोदामों में अधिक कामों को ऑटोमेट करना चाहता है।लॉजिस्टिक्स में एआई का इस्तेमाल करने का मतलब है ऐसी तकनीक विकसित करना जो उन कामों को आसानी से कर सके जो आमतौर पर मनुष्यों द्वारा किए जाते हैं। लॉजिस्टिक्स में एआई का इस्तेमाल करके प्रोडक्ट का चयन करना, ऑर्डर पैक करना और डैमेज को चेक किया जा सकता है।