Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Anant Ambani Birthday: 200 करोड़ रुपये की वॉच पहनते हैं अनंत अंबानी,देखें लग्जरी वॉच की कलेक्शन

आज यानी 10 अप्रैल को अनंत अंबानी अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं और इनके लिए ये दिन बहुत ही खास है। आज हम आपको बताएंगे कि अनंत के पास कौन सी वॉच हैं। आपको बता दें कि इस वॉच की कीमत करोड़ों मे है और यह कीमत 200 करोड़ रुपये तक जाती है। आइये अंनत अंबानी की प्रीमियम वॉच कलेक्शन के बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Wed, 10 Apr 2024 03:23 PM (IST)
Hero Image
200 करोड़ रुपये की वॉच पहनते हैं अनंत अंबानी,देखें लग्जरी वॉच की कलेक्शन

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चश्मो चिराग अनंत अंबानी अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। हाल ही में अनंत अंबानी अपनी प्री-वेडिंग को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। इसके अलावा एक और प्वॉइट है, जिस कारण अनंत चर्चा में रहते हैं। यह अनंत की वॉच कलेक्शन है, जो 200 करोड़ रुपये तक की है।

यहां हम इन स्मार्टवॉच को लिस्ट कर रहे हैं। आइये जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन सी लग्जरी वॉच शामिल है।

Patek Philippe GrandMaster Chime

  • इस वॉच की कीमत लगभग 67.5 करोड़ रुपये है। खास बात ये है कि अनंत के पास इस ब्रांड की दो वॉच है, जिससे ये तो जाहिर है कि Patek Philippe अनंत का पसंदीदा ब्रांड है।
  • बता दें कि ग्रैंड मास्टर चाइम कंपनी द्वारा बनाई गई अब तक की सबसे जटिल घड़ी है।
  • हाल ही में इसे 31 मिलियन डॉलर की अविश्वसनीय कीमत पर नीलाम किया गया था।

यह भी पढ़ें - Anant Ambani Birthday: 29 साल के हुए अनंत अंबानी, जानें मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे के जीवन से जुड़ी 10 बातें

Patek Philippe Nautilus Travel Time

  • जैसा कि हम बता चुके है कि अनंत इस ब्रांड की दो घड़ियों का इस्तेमाल करते हैं। नॉटिलस में डायमंड और रूबी से काम किया गया है , जो इसे असाधारण बनाता हैं।
  • यह रूबी और हीरे से भरे सफेद सोने से बने केस और ब्रेस्लेट के साथ नॉटिलस कलेक्शन की खास पेशकश है।
  • इसके 40.5mm के बड़ा केस है, जिसपर बैगूएट-कट हीरे का स्टेटमेंट पीस है।
  • इसकी कीमत की बात करें तो यह 8.2 करोड़ रुपये में मिलता है।

Richard Mille RM 56-01 Tourbillon Green Sapphire

  • इस डिवाइस में आपको शुद्ध, क्रिस्टलीय नीलमणि यानी Sapphire का इस्तेमाल किया जाता है। रिचर्ड मिल RM 56-01 सबसे मजबूत और लक्जरी स्पोर्ट्स वॉच में से एक है।
  • इसमें एक नीलमणि क्रिस्टल से बना बेसप्लेट मिलता है, जो इसे और भी हल्का और ट्रांसपेरेंट बनाता है।
  • इस वॉच में घंटे, मिनट, सेकंड, स्प्लिट-सेकंड क्रोनोग्रफ, 30 मिनट का टोटलाइजर, पावर रिजर्व, टॉर्क और फंक्शन सिंबल के साथ एक मैनुअल वाइंडिंग टूरबिलोन मूवमेंट मिलता है।
  • कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 25 करोड़ रुपये है।

Audemars Piguet Royal Oak Concept GMT Tourbillon

  • इसमें आपको 44mm का टाइटेनियम केस और एक रॉयल ओक कॉन्सेप्ट जीएमटी टूरबिलॉन एक घड़ी है।
  • इसमें हैंड-वाउंड मूवमेंट मिलता है जिसे क्रिस्टल केसबैक और जीएमटी फंक्शन के माध्यम से काम पर देखा जा सकता है, जो इसे जेट सेट के बीच लोकप्रिय बनाता है।
  • इस घड़ी में एक अलकेराइट केस और एक सफेद सिरेमिक बेजल है । भले ही यह तकनीकी रूप से इस संग्रह की सबसे कम महंगी घड़ी है, लेकिन इसके डिजाइन और जीएमटी फंक्शन इसे दुनिया के सबसे महंगे और खास कलेक्शन में से एक बनने के लायक है।
  • इसकी कीमत लगभग 1.9 करोड़ रुपये तय की गई है।

यह भी पढ़ें -50MP AI डुअल कैमरा के साथ nubia Flip 5G फोन की हुई एंट्री, फटाफट चेक करें खूबियां और दाम