Samsung Galaxy A23 5G के लिए जारी हुआ एंड्रॉइड 13 का अपडेट, जानिए कैसे मिलेगा
Samsung Galaxy A23 5G के लिए कंपनी ने Android का नया अपडेट जारी कर दिया है। यह यूजर्स को OneUI 5.0 के नाम से उनके फोन में मिलेगा। जानिए यह कैसे मिलेगा। इसके साथ ही फोन के फीचर्स के बारे में जानिए।
By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth SardanaUpdated: Sat, 31 Dec 2022 12:10 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy A23 5G: 5G के सपोर्ट के लिए सभी कंपनियाँ यूजर्स को Android के नए नए अपडेट देती जा रही है। अब दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अमेरिका में अपने Galaxy A23 5G यूजर्स के लिए Android 13 का नया अपडेट जारी कर दिया है।
यूजर्स को Android का यह नया अपडेट OneUI 5.0 के नाम से अपने फोन में मिलेगा। कंपनी जल्द ही अन्य देशों में भी Galaxy A23 5G स्मार्टफोन के लिए Android 13 का स्थिर अपडेट प्राप्त जारी जारेगी। यह नया अपडेट Galaxy A23 5G के लगभग सभी कैरियर नेटवर्क पर जारी किया गया है।
कैसे मिलेगा Android 13 का अपडेट
- सबसे पहले अपने सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी फोन में सेटिंग खोलें।
- फिर यहाँ नीचे स्क्रॉल करके आपको सॉफ़्टवेयर अपडेट का विकल्प मिलेगा, जिसे आपने टैप करना है
- इसके बाद सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें।
- डाउनलोड होते ही सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करें।
- अब आपका काम पूरा हुआ, इसके बाद फोन में नया अपडेट इंस्टॉल होगा जिसके बाद फोन रीस्टार्ट होगा।
Samsung Galaxy A23 5G के फीचर्स
- डिस्प्ले- सैमसंग के इस फोन में 5.8 इंच की स्क्रीन पर HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में 720 x 1560 पिक्सल पर रेजोल्यूशन मिलता है।
- प्रोसेसर- कंपनी ने फोन में Exynos का ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है।
- रैम और मेमोरी- इस फोन में 8 GB तक की रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। तो वहीं माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये फोन की मेमोरी 1 TB तक बढ़ाई जा सकती है।
- कैमरा- इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा, 5 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 MP का डेप्थ कैमरा और 2 MP का ही मैक्रो कैमरा फ्लैश लाइट के साथ मिलता है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
- वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट- इस स्मार्टफोन को IP68 की रेटिंग दी गयी है जो इसे वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाता है।
- ओएस- इस स्मार्टफोन को कंपनी ने एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया था। लेकिन अब सैमसंग ने इसके लिए एंड्रॉइड 13 का अपडेट OneUI 5.0 के रूप में जारी कर दिया है
- रंग- यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और पीच कलर में आता है।
- अन्य फीचर्स- इस फोन में डुअल सिम, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम जैक और Wi-Fi जैसे सभी फीचर्स मौजूद हैं।