Move to Jagran APP

FunTouchOS 15 बीटा वर्जन लॉन्च, वीवो के इन स्मार्टफोन को सबसे पहले मिलेगा Android 15 अपडेट

वीवो जल्द ही अपने स्मार्टफोन्स के लिए Android 15 पर आधारित FunTouchOS 15 का अपडेट रोलआउट करेगा। वीवो का यह लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट सबसे पहले Vivo X100 सीरीज Vivo X Fold 3 Pro और iQOO 12 जैसे स्मार्टफोन्स के लिए रिलीज किया जाएगा। इसके बाद कंपनी Vivo X90 सीरीज और Vivo V40 सीरीज Vivo V30 सीरीज और Vivo V29 सीरीज के लिए रोल आउट करेगी।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 30 Sep 2024 09:30 PM (IST)
Hero Image
वीवो रोलआउट करेगा Android 15 पर आधारित FunTouchOS 15
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo के सलेक्टेड स्मार्टफोन्स के लिए Android 15 अपडेट रोलआउट करने का एलान किया है। गूगल भले एंड्रॉइड अपडेट समय से रिलीज न कर पाया हो, लेकिन चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी अपने स्मार्टफोन्स के लिए Android 15 पर आधारित FunTouchOS 15 रिलीज करना शुरू कर दिया है। नया सॉफ्टवेयर अपडेट यूजर्स को नए फीचर्स और स्मूथ एक्सपीयंस ऑफर करता है। यहां हम आपको अपडेट पाने वाले वीवो डिवाइस और नए फीचर्स की लिस्ट शेयर कर रहे हैं।

FuntouchOS 15 इन डिवाइसेस को मिलेगा अपडेट

Android 15 पर आधारित FunTouchOS 15 का अपडेट मिलने वाले स्मार्टफोन में Vivo X100 सीरीज, Vivo X Fold 3 Pro और iQOO 12 शामिल है। इन फोन को यह अपडेट मिड अक्टूबर तक मिलेगा। वहीं, नवंबर महीने तक कंपनी Vivo X90 सीरीज और Vivo V40 सीरीज, Vivo V30 सीरीज और Vivo V29 सीरीज के लिए अपडेट रोल आउट करेगी।

FuntouchOS 15 के फीचर्स

ओरिजिन एनिमेशन और आइकन्स: FunTouchOS 15 में नेचुरल इफेक्ट दिए गए हैं, जो डायनमिक इफेक्ट को इन्हेंस करते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने नए आइकन भी शामिल किए गए है। अपडेट में नए ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले स्टायल, फिंगरप्रिंट एनिमेशन, नए वालपेपर शामिल किए गए हैं।

अल्ट्रा गेम मोड: वीवो ने सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ नया नया गेम मोड पेश किया है। यह गेम मोड बैटरी सेविंग के साथ बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करता है।

AI इमेज लैब: वीवो के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर AI-पावर्ड इमेज एडिटिंग प्लेटफॉर्म भी जोड़ा गया है। यह फीचर यूजर्स को गैलरी ऐप में मिलेगा।

कॉल बैकग्राउंड, स्क्रीन ऑफ/ऑन एनिमेशन: वीवो ने नया कॉल बैकग्राउंड भी पेश किया गया है। इसमें नए ड्यूरिंग कॉल एनिमेशन को भी लाया गया है।

एस-कैप्चर: नए ओएस अपडेट में स्क्रीन रिकॉर्डिंग में एक-कैप्चर फीचर को भी शामिल किया गया है। इसकी मदद से यूजर्स स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान टैक्स्ट को मार्क कर पाएंगे।

परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन: नए ओएस को लेकर कंपनी का दावा है कि ऐप स्टार्टअप में यूजर्स को 20 प्रतिशत फास्ट रिस्पॉन्स मिलेगा। इसके साथ ही एवरेज ऐप स्टार्टअप 15 प्रतिशत फास्ट होगा।

FuntouchOS 15 अपडेट कैसे इंस्टॉल करें?

नया सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए आपको सेटिंग के अंदर System Update में जाना है।

यहां आपको सेटिंग आइकन को होल्ड और प्रेस करना है। यहां आपको ट्रायल वर्जन का ऑप्शन मिलेगा।

इसके बाद आपको शर्तें एक्सेप्ट कर कुछ जरूरी इन्फॉर्मेशन देनी होंगी।

जैसे आपको रोल आउट होगा। यूजर्स सेटिंग मैन्यू में सिस्टम अपग्रेड में जाकर Funtouch OS इंस्टॉल कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: Honor Pad X8a Nadal Kids Edition टैबलेट भारत में Snapdragon 680 चिपसेट और 5MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च