Move to Jagran APP

Android 15 OS: इन स्मार्टफोन और टैबलेट्स को मिलेगा गूगल का नया ऑपरेटिंग सिस्टम, बदलेगा चलाने का अंदाज

Android 15 ओएस को कई नए फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। इसमें पहले की तुलना में प्राइवेसी और सिक्योरिटी बेहतर हो गई है। अपडेट साल के अंत तक स्टेबल यूजर्स को मिलना शुरू हो जाएगा। यहां ऐसे डिवाइस की लिस्ट बताने वाले हैं जिन्हें गूगल का नया अपडेट मिलेगा। आइए इन डिवाइस के बारे में जान लेते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 10 Jun 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
ऐसे डिवाइस की लिस्ट- जिन्हें ये अपडेट मिलेगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल का नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 है। जिसको लेकर यूजर्स के बीच खासा बज बना हुआ है। लेटेस्ट ओएस को कई नए फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। इसमें पहले की तुलना में प्राइवेसी और सिक्योरिटी बेहतर हो गई है। अपडेट साल के अंत तक स्टेबल यूजर्स को मिलना शुरू हो जाएगा। यहां ऐसे डिवाइस की लिस्ट बताने वाले हैं, जिन्हें गूगल का नया अपडेट मिलेगा।

खास है नया ऑपरेटिंग सिस्टम

Android 15 अपडेट गूगल का अब तक का सबसे बड़ा अपडेट है। इसमें कंपनी ने कई नई चीजों को यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के मकसद से जोड़ा है। इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन भी बेहतर हो गया है। यूजर्स को AI का एक्सपीरियंस देने के लिए एंड्रॉइड 15 में कई नए फीचर्स की पेशकश की गई है।

इन स्मार्टफोन को मिलेगा OS

यहां जिन स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, उनमें अपडेट मिलने को लेकर ऑफिशियल जानकारी तो नहीं है। लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि इनमें से ज्यादातर फोन्स को नया अपडेट मिलेगा।

Android 15 एलिजिबल डिवाइस की सूची

गूगल पिक्सल सीरीज: Pixel 8 Pro, Pixel 8, Pixel 7 Pro, Pixel 7, Pixel 7a, Pixel 6 Pro, Pixel 6, Pixel 6a, Pixel Fold, Pixel Tablet

सैमसंग: Galaxy S24 सीरीज, Galaxy S23 सीरीज, S23, S21 सीरीज, Galaxy Z सीरीज (फ्लिप फोल्ड सब शामिल), Galaxy Tab S9 सीरीज, Galaxy Tab S8 सीरीज, गैलेक्सी ए9 सीरीज के टैबलेट, गैलेक्सी ए सीरीज, एम सीरीज और एफ सीरीज को नया अपडेट मिलेगा।

वनप्लस: OnePlus 12 सीरीज, OnePlus 11 सीरीज, OnePlus 11 सीरीज के सभी फोन, नॉर्ड सीरीज, OnePlus Open और OnePlus Pad को एंड्रॉइड 15 अपडेट मिलेगा।

मोटोरोला: एज सीरीज के सभी स्मार्टफोन अपडेट के लिए एलिजिबल हैं। मोटोरोला G सीरीज और 40 सीरीज के लिए भी अपडेट रोलआउट किया जाएगा।

शाओमी: शाओमी 14, शाओमी 13 सीरीज, शाओमी 12, शाओमी सिवी सीरीज, Mix Fold 3, Mix Fold 2, शाओमी पैड सीरीज, रेडमी नोट सीरीज, रेडमी के सीरीज, रेडमी 13 सीरीज और पोको एफ सीरीज सहित कई डिवाइस शामिल हैं।

ओप्पो: ओप्पो फाइंड सीरीज, रेनो, के और एफ सीरीज के लिए गूगल का नया ओएस रोलआउट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Sundar Pichai 52nd birthday: क्रिकेट के हैं फैन, भारतीय जायके के हैं दीवाने; Google CEO आज मना रहे 52वां जन्मदिन