Move to Jagran APP

बैटरी ड्रेन होने के झंझट से मिलेगा छुटकारा, Android 15 अपडेट के साथ खत्म हो जाएगी यूजर की कॉमन परेशानी

गूगल अपने यूजर्स को अपकमिंग ओएस अपडेट Android 15 में बेहतर बैटरी लाइफ की सुविधा दे रहा है। डोज मोड फीचर (Doze mode feature) को ऑप्टिमाइज करने के साथ स्टैंडबाई टाइम बेहतर हो जाएगा। कंपनी इस अपडेट के साथ डोज मोड (Doze mode) के एक्टिवेशन को स्पीड अप करने करने पर फोकस कर रही है। इस प्रॉसेस का सीधा असर बैटरी पर देखने को मिलेगा।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 20 May 2024 11:30 AM (IST)
Hero Image
बैटरी ड्रेन होने के झंझट से मिलेगा छुटकारा, Android 15 अपडेट के साथ दूर हो जाएगी ये परेशानी
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल अपने यूजर्स को अपकमिंग ओएस अपडेट Android 15 में बेहतर बैटरी लाइफ की सुविधा दे रहा है।

डोज मोड फीचर (Doze mode feature) को ऑप्टिमाइज करने के साथ कम्पैटिबल डिवाइस में स्टैंडबाई टाइम के साथ 3 घंटे तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

Doze mode तेजी से करेगा काम

दरअसल, डोज मोड फीचर (Doze mode feature) के साथ इस्तेमाल न होने वाले ऐप्स (unused apps) और प्रॉसेस को स्लीप पर डाला जाता है। इस अपडेट के साथ डोज मोड (Doze mode) के एक्टिवेशन को स्पीड अप करने पर फोकस किया गया है।

गूगल की इंटरनल टेस्टिंग के मुताबिक, Android 15 डिवाइस के साथ नए अपडेट के साथ डोजिंग मोड (Doze mode) Android 14 के मुकाबले 50 प्रतिशत ज्यादा तेज होगा।

बैटरी लाइफ को लेकर दिखेगा बदलाव

फास्टर डोजिंग मोड (Doze mode) एक्टिवेशन का सीधा असर बैटरी लाइफ पर देखने को मिलेगा। गूगल का दावा है कि यूजर्स अपने डिवाइस में 3 घंटें तक का एडिशनल स्टैंडबाई टाइम पा सकेंगे।

यह सुविधा खास कर उन यूजर्स के लिए काम की साबित होगी जो अपना फोन लगातार इस्तेमाल नहीं करते, लेकिन फिर भी बैटरी ड्रेन की परेशानी झेलते हैं।

3 घंटे तक बढ़ जाएगा स्टैंडबाई टाइम

डोज मोड (Doze mode) का यह नया सुधार एंड्रॉइड 15 अपडेट पाने वाले सभी डिवाइस में एक जनरल फीचर के तौर पर देखे जाने की उम्मीद है।

हालांकि, स्टैंडबाई टाइम में हुआ सुधार हर यूजर के लिए उसके फोन इस्तेमाल करने के पैटर्न के हिसाब से अलग-अलग होगा। यह नया अपडेट एंड्रॉइड इको सिस्टम में बेहतर बैटरी मैनजमेंट के लिए एक पॉजिटिव बदलाव होगा।

ये भी पढ़ेंः Google I/O 2024: Android 15 Beta 2 के तगड़े फीचर्स चोर को कर देंगे चारों खाने चित्त, नहीं चोरी हो सकेगा फोन का डेटा

फास्टर डोज मोड की सुविधा किन डिवाइस में मिलेगी

फास्टर डोज मोड की सुविधा स्मार्टफोन में मिलने के साथ वियरेबल डिवाइस में भी मिल सकती है। गूगल ने हिंट दिया है कि स्मार्टवॉच के लिए नया इंटीग्रेशन Wear OS 6 फास्टर डोज मोड फंक्शन के साथ लाया जा रहा है।