Satellite Connectivity: बिना नेटवर्क फोन में मिलेगा कॉलिंग और इंटरनेट का मजा
बता दें कि पिछले साल iPhone 13 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलने का दावा किया जा रहा था। इसी तरह का दावा इस साल iPhone 14 को लेकर किया जा रहा है। वहीं अब एंड्राइड 14 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलने का दावा किया जा रहा है।
By Saurabh VermaEdited By: Updated: Fri, 02 Sep 2022 11:52 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल (Google) ने ऐलान किया कि एंड्रॉइड 14 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉइड टीम अब सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए डिजाइनिंग कर रही है। नया ओएस 2023 तक रिलीज किया जा सकता है। इससे पहले तक iOS में सबसे पहले सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलने का दावा किया जा रहा था।
मिलेगी सैटेलाइट कनेक्टिविटी 9to5google रिपोर्ट के मुताबिक सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलने के बाद यूजर्स मोबाइल में बिना इंटरनेट के कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा का लुत्फ उठा पाएंगे। बता दें कि पिछले साल iPhone 13 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलने का दावा किया जा रहा था। इसी तरह का दावा इस साल iPhone 14 को लेकर किया जा रहा है। वहीं अब एंड्राइड 14 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलने का दावा किया जा रहा है।
क्या है लो-अर्थ कनेक्टिविटी iPhone 14 मॉडल में LEO या लो-अर्थ-ऑर्बिट सैटेलाइट कम्युनिकेशन मोड हो सकता है। यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से अब यूजर्स बिना नेटवर्क के भी कॉल और मेसेज कर सकेंगे। लो-अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट कनेक्टिविटी उन सैटेलाइट पर निर्भर होते हैं जो निचली ऑर्बिट में होते हैं जो इंटरनेट बीम करने के लिए जाने जाते हैं। इन सैटेलाइट के सबसे फेमस उपयोगकर्ताओं में से एक स्टारलिंक है।
iPhone 14 Satellite Connectivity: ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल आने वाले आईफोन 14 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर प्रदान करेगा. इसका इस्तेमाल आपातकालीन स्थितियों में किया जाएगा और अगर यूज़र्स खुद को दिक्कत में पाते हैं या फिर नेटवर्क नहीं रहता है तो उन्हें SOS टेक्स्ट मैसेज भेजने की अनुमति मिलेगी. कैलिफ़ोर्निया स्थित एक शोध फर्म टेलीकॉम के लिए एक उपग्रह संचार सलाहकार टिम फरार ने भी दावे का समर्थन करते हुए कहा कि ऐपल अपने इवेंट में कनेक्टिविटी के लिए ग्लोबलस्टार के साथ साझेदारी की घोषणा करेगा।