मात्र 200 रुपये में आप भी भर सकते हैं अंतरिक्ष की उड़ान, भारतीय नागरिकों को मिल रहा है ये खास मौका
यूएस बेस्ड स्पेस एक्सप्लोरेशन और रिसर्च एजेंसी (SERA) ने ब्लू ऑरिजन के साथ मिलकर एक बड़ा एलान किया है। दोनों कंपनियां पार्टनरशिप के साथ दुनिया भर के अलग-अलग देशों को अंतरिक्ष की यात्रा करने का मौका दे रही है। भविष्य के इस मिशन के लिए कुल 6 सीट बुक होंगी। भारत को भी इस खास मिशन का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। यूएस बेस्ड स्पेस एक्सप्लोरेशन और रिसर्च एजेंसी (SERA) ने ब्लू ऑरिजन के साथ पार्टनरशिप के बाद एक बड़ा एलान किया है।
कंपनी ने कहा है कि भारतीयों को भी अंतरिक्ष में उड़ान भरने का मौका दिया जाएगा। ऐसा इसलिए होने जा रहा है क्योंकि, भारत इस कंपनी के खास ह्यूमन स्पेसफ्लाइट प्रोग्राम का पार्टनर देश है।
भारत को मिल रहा अंतरिक्ष की यात्रा करने का मौका
इस प्रोग्राम के तहत वे सभी राष्ट्र जिन्होंने अपने कुछ ही एस्ट्रोनॉट को अंतरिक्ष में भेजा है, उन्हें अंतरिक्ष की यात्रा का खास मौका मिलेगा।SERA दुनिया भर के अलग-अलग देशों से भविष्य के इस मिशन के लिए कुल 6 सीट बुक करेगी। भविष्य का यह मिशन अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस के ब्लू ऑरिजन रियूजेबल रॉकेट के साथ पूरा होगा।
11 मिनट की अंतरिक्ष यात्रा का ले सकेंगे अनुभव
यह नया शेफर्ड कुछ चुनिंदा एस्ट्रोनॉट को लेकर कार्मन रेखा से आगे 11 मिनट की अंतरिक्ष यात्रा पर लेकर जाएगा। कार्मन रेखा पृथ्वी के वायुमंडल और बाहरी अंतरिक्ष को अलग करने वाली सीमा है।
यह लाइन साफ तौर पर परिभाषित नहीं है। लेकिन, इसे समुद्र तल से 80 से 100 किमी (50 से 62 मील) की ऊँचाई पर पृथ्वी को घेरने वाली रेखा कहा जाता है।चुने गए एस्ट्रोनॉट एक नियंत्रित तरीके से लैंडिंग पैड पर वापस उतरने से पहले कुछ मिनट तक भार को महसूस नहीं कर सकेंगे।