Apple 10 biggest suppliers: भारत में एपल प्रोडक्ट डिजाइन करने से लेकर बेचने का काम करती हैं ये कंपनियां
Apple suppliers In India हाल ही में एपल ने अपनी सप्लायर कंपनियों की पूरी लिस्ट को अपडेट किया है। भारत में एपल प्रोडक्ट के लिए टॉप 10 सप्लायर कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं। फोटो- (जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 30 May 2023 11:09 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। प्रीमियम डिवाइस मेकर कंपनी एपल अपनी सप्लायर कंपनियों की मदद से एपल प्रोडक्ट को यूजर्स तक पहुंचाती है। इसी महीने एपल ने अपनी सप्लायर कंपनियों की पूरी लिस्ट को अपडेट किया है। भारत में एपल प्रोडक्ट के लिए कौन सी कंपनियां सप्लायर की भूमिका निभाती हैं, इस आर्टिकल में जानने की कोशिश करते हैं-
एपल की टॉप सप्लायर कंपनियां कौन-सी हैं?
Hon Hai Precision (Foxconn)
ताइवान बेस्ड फॉक्सकोन एपल का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चर है। यह एपल की सर्विस प्रोवाइड कंपनी भी है।
Cheng Uei Precision Industry Company Limited (Foxlink)ताइवान बेस्ड यह कंपनी एपल के लिए कनेक्टर्स, केबल असेम्बली, पावर मैनेजमेंट डिवाइस, बैटरी पैक्स, कंप्यूटर और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन, मैन्युफैक्चर करती है। कंपनी इन प्रोडक्ट्स को बेचने का काम भी करती है।
Flex Limitedयूएस बेस्ड फ्लेक्स लिमिटेड एपल का ग्लोबल सप्लाई चैन और मैन्युफैक्चरिंग सॉल्युशन प्रोवाइडर है।
Pegatron Corporationताइवान बेस्ड इस कंपनी का नाम भी एपल की सप्लायर कंपनी के रूप में जाना जाता है। यह कंपनी एपल के पार्टनर के रूप में भारत में भी अपनी सेवाएं देती हैं।Shenzhen YUTO Packaging Technologyयह भी एक चाइना बेस्ड कंपनी है, जो एपल सप्लायर के रूप में काम करती है। यह कंपनी भारत में भी अपनी सर्विस देती है।