iPhone 3G के लॉन्च से लेकर पहला रिटेल स्टोर खुलने तक, ऐसा रहा भारत में Apple का 15 साल का सफर
Apple Inc को भारत में पहला रिटेल स्टोर खोलने के लिए 15 साल का समय लग गया। देश में कंपनी ने अपने पहले स्मार्टफोन iPhone 3G को 2008 में लॉन्च किया था। आइए आपको भारत में Apple की शुरुआत से लेकर अब तक कहानी से रूबरू कराते हैं। (फाइल फोटो)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 18 Apr 2023 07:29 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple Inc को भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने के लिए 15 साल का समय लग गया। कंपनी ने अगस्त 2008 से भारत में पहला iPhone बेचना शुरु किया था। मौजूदा समय में यह भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्मार्टफोन ब्रांड में से एक है। अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि iPhone 3G के लॉन्च से लेकर भारत में पहला रिटेल स्टोर खुलने तक, Apple का ये 15 साल का सफर कैसा रहा।
पहला iPhone
अगस्त 2008 में Apple ने भारत में अपना सबसे पहला स्मार्टफोन iPhone 3G को लॉन्च किया था। उस समय कंपनी ने यूएस, यूरोप और एशिया के कुछ हिस्सों में इसकी शुरुआत की थी।
Apple Store के लिए आवेदन
जनवरी 2016 में एपल ने भारत में अपना स्टोर स्थापित करने के लिए भारत सरकार के पास एक आवेदन दायर किया।Tim Cook की PM Modi से मुलाकात
मई 2016 में एपल प्रमुख टिम कुक ने पहली बार भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की थी। ये मुलाकात कंपनी के विस्तार की रणनीति को लेकर हुई थी।Apple Store का रास्ता हुआ साफ
जून 2016 में भारत ने विदेशी खुदरा विक्रेताओं के लिए अपने निवेश नियमों में ढील दी। इनके चलते देश में स्टोर स्थापित करने के लिए Apple और IKEA जैसे दिग्गजों के लिए रास्ता साफ किया गया था।