WWDC 2023 में हुई एक नए युग की शुरुआत, Apple के बेमिसाल 45 साल, पढ़िए अब तक के विकास की कहानी
Apple ने अप्रैल में अपने 45 साल पूरे कर लिए और इसके साथ ही कंपनी ने WWDC 2023 को एक नए युग की शुरुआत के तौर पर पेश किया। यह एक नए तकनीकी के साथ आया है जो तकनीकी तो नया आयाम देगा। आइये इसके बारे में जाने। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 06 Jun 2023 02:26 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने एक जोरदार शुरुआत के साथ WWDC 2023 का आयोजन किया, जिसमें कंपनी ने अपने नए सॉफ्टवेयर अपडेट्स के साथ-साथ अपने पहले मिक्स्ड रियालिटी हेडसेट को पेश किया है। ये एपल का सबसे बड़ा इवेंट है, जिसे इतने बड़े पैमाने पर हाइलाइट किया गया है।
अपने 45 साल की लंबी यात्रा में कंपनी ने कई उतार चढ़ाव देंखे। कंपनी के CEO टिम कुक ने 1 अप्रैल 2023 को कंपनी के 45 साल पूरे होने की जानकारी दी। इन 45 सालों में कंपनी ने कई बदलाव देंखे है, लेकिन अभी यह केवल शुरुआत है।Apple के सीइओ Tim Cook ने 1 अप्रैल 2023 को अपने ट्विटर पोस्ट किया और लिखा कि भले ही आज (1अप्रैल) Apple 45 साल पूरे कर रहा है, मुझे कई साल पहले स्टीव के शब्द याद आ रहे हैं कि अब तक की यात्रा अद्भुत रही है, लेकिन अभी हमने बस शुरुआत की है।
कब हुई थी Apple की शुरुआत?
Apple ने 1 अप्रैल 1976 में अपनी शुरुआत की थी, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह एक ट्रिलियन डॉलर कंपनी बन जाएगी। हालांकि इसकी शुरुआत 2007 से ही हो गई है, जब कंपनी ने अपना पहला आईफोन लॉन्च किया था। इसके साथ कंपनी धीरे-धीरे अपने डिवाइस और अन्य अपडेट को समय-समय पर अपग्रेड करती रही।कैसे बढ़ी कंपनी?
2007 के बाद से धीरे-धीरे कंपनी ने अपने iPad, Watch और अन्य डिवाइस को जोड़ना शुरू किया।आज Apple के हेडसेट का लॉन्च भले ही एक आम बात लग रही है, लेकिन आज इसको लॉन्च करना iPhone, iPod और मूल Macintosh की तरह Apple के इतिहास में जरूरी क्षणों में से एक होगा। इस बार iPad, Apple वॉच और AirPods सभी Apple के लिए खास हैं, लेकिन वे बड़े अपडेट में नहीं गिने जाएंगे, वहीं मिक्स्ड रियालिटी हेडसेट इसका हिस्सा होगा।