खराब हुआ आपका पुराना iPhone तो Apple नहीं लेगा जिम्मेदारी, इन डिवाइस को नहीं मिलेगा अब हार्डवेयर सपोर्ट
एपल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। कंपनी ने पुराने आईफोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए नया एलान किया है। कंपनी ने iPhone 6 Plus और iPad mini 4 के लिए नया अपडेट जारी किया है। इस एलान के मुताबिक इन डिवाइस को अप्रचलित और पुराने उत्पादों की लिस्ट में जोड़ा गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल हर साल अपने ग्राहकों के लिए नए आईफोन लॉन्च करता है। बीते साल कंपनी ने iPhone 15 Series लॉन्च की थी, वहीं अब ग्राहक बेसब्री से iPhone 16 Series का इंतजार कर रहे हैं।
आईफोन किसी भी ग्राहक के लिए एक मोटा खर्चा है, यही वजह है कि बहुत से लोग अभी भी कुछ पुराने एपल आईफोन मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप भी आईफोन यूजर हैं तो ये अपडेट आपके लिए ही जारी किया गया है।
इन आईफोन मॉडल को लेकर हुआ एलान
कंपनी ने पुराने आईफोन प्रोडक्ट को लेकर नई जानकारी दी है। कंपनी ने iPhone 6 Plus और iPad mini 4 के लिए नया एलान किया है।इस एलान के मुताबिक इन दोनों ही डिवाइस को कंपनी ने अप्रचलित और पुराने उत्पादों की लिस्ट में जोड़ दिया है।
क्या होगा अब इन पुराने आईफोन मॉडल का
अप्रचलित लिस्ट में मॉडल को जोड़ने से मतलब हुआ कि कंपनी अब इन प्रोडक्ट की कोई जिम्मेदारी नहीं लेगी। इन डिवाइस का लाइफ स्पैन कंपनी की ओर से खत्म माना गया है।
यानी कि इन फोन के यूजर डिवाइस में किसी तरह के हार्डवेयर की परेशानी आने पर फोन को एपल से रिपेयर नहीं करवा सकेंगे।कंपनी ने साफ किया है कि इन मॉडल को एपल ऑथराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर के जरिए हार्डवेयर सपोर्ट और रिपेयर की सुविधा नहीं मिलेगी।