Move to Jagran APP

Apple की AI को लेकर बड़ी तैयारी, Google और OpenAI पर पड़ सकती है भारी; CEO Tim Cook खुद दे रहे हिंट

एपल सीईओ टिम कुक बहुत जल्द अपने यूजर्स के लिए एआई आईफोन ला सकते हैं। दरअसल ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि कंपनी के सीईओ ने हाल ही मे जनरेटिव एआई को लेकर कंपनी की तैयारियों की हिंट दी है। टिम कुक 28 फरवरी को एपल सीईओ टिम कुक कंपनी की एनुअल शेयरहोल्डर मीटिंग का हिस्सा बने।यहां कुक ने एआई को लेकर बातें कहीं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 29 Feb 2024 04:30 PM (IST)
Hero Image
क्या टिम कुक सच में ला रहे एआई आईफोन, कंपनी सीईओ खुद दे रहे हिंट
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एआई के इस दौर में हर दूसरी कंपनी नई टेक्नोलॉजी के साथ अपने यूजर्स को लुभाने की कोशिश कर रही है।

हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग की लेटेस्ट Galaxy S24 Series एआई फीचर्स को लेकर चर्चा में रही। सैमसंग के बाद अब एपल भी इस राह पर मुड़ सकता है।

टिम कुक दे रहे एआई को लेकर हिंट

दरअसल, हाल ही में एपल के सीईओ टिम कुक ने इस तरह का कुछ हिंट दिया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि इस वर्ष लाए जाने वाले आईफोन एआई की खूबियों से लैस हो सकते हैं।

28 फरवरी को एपल सीईओ टिम कुक कंपनी की एनुअल शेयरहोल्डर मीटिंग का हिस्सा बने। यहां टिम कुक ने जनरेटिव एआई और एआई जैसी टेक्नोलॉजी में निवेश को लेकर बात कही है।

कुक ने कहा, इस साल के आखिरी महीनों में मैं आप लोगों के साथ जनरेटिव एआई को लेकर कुछ नए प्लान शेयर करूंगा।

एक ऐसी टेक्नोलॉजी जो भविष्य को बेहतर बनाने की क्षमता रखती है। हालांकि, कुक ने इस टेक्नोलॉजी को लेकर किसी प्रोडक्ट या सर्विस को लाने जैसी जानकारी नहीं दी है।

एपल की बड़ी तैयारी, सभी पर पड़ सकती भारी

कुक के इस कमेंट से माना जा रहा है कि कंपनी इस वर्ष एआई की खूबियों के साथ कुछ बड़े प्लान को ला सकती है।

एपल की यह तैयारी ओपनएआई के चैटजीपीटी और गूगल के Gemini (पहले बार्ड) को प्रतिस्पर्धा देने में खास हो सकती है।

इतना ही नहीं, Craig Federighi एपल के सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग लीड की ओर से भी एआई को लेकर जानकारियां सामने आई हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो एपल अपने यूजर्स के लिए इस वर्ष के ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स को भी एआई फीचर से लैस रखेगा।

मालूम हो कि कंपनी अमूमन हर वर्ष जून में अपने वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्ररेंस (WWDC) में सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर एलान करती है।

ये भी पढ़ेंः Oppo F25 Pro 5G: 8GB Ram और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ नया ओप्पो फोन, फटाफट चेक करें दाम