आखिर किन वजहों से बढ़ाई गई Apple Music की कीमत? टिम कुक ने किया खुलासा , यहां जानें कारण
Apple के CEO टिम कुक ने अपने म्यूजिक सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी के कारणों का खुलासा किया है। बता दें कि Apple Music की कीमत में हाल ही में US में 1 डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने भारतीयों के लिए ये कीमतों नहीं बढ़ाई है।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Sat, 29 Oct 2022 08:53 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने हाल ही में चुनिंदा क्षेत्रों में Apple Music और Apple TV+ सब्सक्रिप्शन की कीमत बढ़ाई है। हालांकि, कीमतों में बढ़ोतरी का सही कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। अब, Apple के टिम कुक ने कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे के कारण की पुष्टि की है।
कीमतों में हुई बढ़ोतरी
Apple ने पिछले हफ्ते चुनिंदा क्षेत्रों में अपनी सेवाओं की कीमत में बढ़ोतरी की। बता दें कि ये बढ़ोतरी कंपनी की अधिकांश सेवाओं जैसे कि Apple Music, Apple TV+ और अन्य को प्रभावित किया। नए मूल्य वृद्धि के बाद, Apple Music के इंडिविजुअल प्लान की कीमत 1 डॉलर बढ़ गई है, जबकि, फैमिली प्लान की कीमत में 2 डॉलर की वृद्धि हुई है। वहीं Apple TV+ अब मासिक प्लान में 2 डॉलर और वार्षिक प्लान में 10 डॉलर की बढ़ोतरी की गई है।
इसके अलावा, ऐपल का सब्सक्रिप्शन सूट, ऐपल वन, जिसमें आर्केड, आईक्लाउड+, न्यूज़+ और फिटनेस+ जैसी ऐपल की कई सेवाएं शामिल हैं, वह भी महंगा हो गया है। ऐपल के CEO टिम कुक ने कीमतों में बढ़ोतरी की वजह का खुलासा किया है।यह भी पढ़ें- इन देशों में बढ़ी Apple Music, TV+ की प्राइज, भारतीय रहे भाग्यशाली, देश में नहीं बढ़ेगी कीमत