Happy Diwali: iPhone से खीची खूबसूरत तस्वीर को पोस्ट कर टिम कुक ने दी दिवाली की बधाई
Apple के CEO ने ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स को दिवाली की बधाईयां दी है। कुक ने iPhone से खींची कुछ तस्वीर साझा की है। पोस्ट में कुक ने यह भी बताया है कि किस यूजर ने आईफोन से फोटो खींची है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Tue, 25 Oct 2022 08:31 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। ऐपल के CEO टिम कुक ने बीते दिन अपने कस्टमर्स को दिवाली की बधाई दी है। बता दें कि कुक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट साझा किया है। बता दें कि इस पोस्ट में शेयर की सभी फोटो आईफोन से खींची गई है। इस पोस्ट को देखकर लगता है कि कुक ने इनमें लेटेस्ट आईफोन के कैमरे की खासियत दिखाई है। आइये इस ट्वीट के बारे में जानते हैं।
ट्विट में साझा की बहतरीन तस्वीर
कुक ने अपने पोस्ट में दिए की फोटो शेयर की है, जो अपेक्षा मेकर द्वारा खींची गई है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कुक ने लिखा कि यह तस्वीर खूबसूरती से कैद करती है कि दिवाली को रोशनी के त्योहार के रूप में क्यों जाना जाता है। उन सभी को शुभकामनाएं जो खुशी और समृद्धि से भरा अवकाश मना रहे हैं। कुक द्वारा साझा की गई इस तस्वीर में चारों ओर फूलों के साथ खूबसूरत दीये दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ सालों से ऐपल के सीईओ ने आईफोन पर क्लिक की गई तस्वीर के साथ दिवाली की बधाई दी है।
This photo beautifully captures why Diwali is known as the Festival of Lights. Wishing all who celebrate a holiday full of joy and prosperity. #ShotoniPhone by Apeksha Maker. pic.twitter.com/BhUH1MkFfS
— Tim Cook (@tim_cook) October 24, 2022
कौन है अपेक्षा मेकर्स
अपेक्षा मेकर मुंबई स्थित कंपनी स्टूडियो 'द हाउस ऑफ पिक्सल्स' की सह-संस्थापक हैं। वह iPhones पर क्लिक की गई अपनी तस्वीरों के लिए जानी जाती हैं। उसके इंस्टाग्राम अकाउंट में विभिन्न पीढ़ी के iPhones पर शूट की गई तस्वीरें हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर iPhone 14 Pro Max पर शूट की गई तस्वीरों को शेयर किया है, इसलिए संभव है कि टिम कुक द्वारा शेयर की गई तस्वीर उसी फोन से शूट की गई हो।
पिछले साल भी दी थी दिवाली बधाई
पिछले साल से बिल्कुल अलग इस साल कुक ने उन iPhone मॉडल को साझा नहीं किया है, जिसके साथ तस्वीर को शूट किया गया है। हालांकि, यह संभावना है कि ज्यादातर तस्वीरें लेटेस्ट पीढ़ी के Apple iPhone, iPhone 14 Pro Max पर हो।यह भी पढ़ें- बिना चार्जर के बेचा आईफोन तो Apple पर लगा 20 मिलियन डॉलर का जुर्माना, कोर्ट का आदेश न मानने की मिली सजा