Apple इस हफ्ते लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को लेकर कर सकता है एलान, iPhone के नए कलर और M3 चिप प्रोडक्ट होंगे लॉन्च?
एपल बहुत जल्द अपने यूजर्स के लिए कुछ नए प्रोडक्ट्स को पेश कर सकता है। हालांकि इस बार हर बार की तरह एक ट्रेडिशनल इवेंट होने की उम्मीद नहीं की जा रही है। रिपोर्ट्स का दावा है कि मार्च- अप्रैल में कंपनी अपने यूजर्स के लिए आईफोन के नए कलर और M3 चिपसेट से लैस प्रोडक्ट्स पेश कर सकती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल अपने यूजर्स के लिए एक नया iPad Pro, iPad Air, और MacBook Air मॉडल्स पेश कर सकता है।
साथ में फ्रेश मैजिक कीबोर्ड और कुछ सेलेक्टेड आईपैड के लिए कंपनी एपल पेंसिल एक्सेसरीज पेश कर सकती है।दरअसल, एपल की ओर से इन प्रोडक्ट्स को लाए जाने की आधिकारिक जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन यह रिपोर्ट्स का दावा है।
नए प्रोडक्ट कब हो सकते हैं लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हर बार की तरह एक बड़े ट्रेडिशनल इवेंट की तरह इस बार प्रोडक्ट्स को मार्केट में अलग तरह से पेश किया जा सकता है।
कंपनी अपने यूजर्स के लिए इन प्रोडक्ट्स को मार्च-अप्रैल में लॉन्च कर सकती है। इन प्रोडक्ट्स को एपल की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन वीडियो और मार्केटिंग कैंपेन के साथ पेश किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Black कलर ऑप्शन में कल लॉन्च हो रहा लावा का तगड़ा Smartphone, ऐसी होंगी खूबियां