Move to Jagran APP

iPhone अलर्ट पर मचे बवाल पर CERT-In से मिले Apple के अधिकारी, जांच के बाद सौंपी जाएगी रिपोर्ट

iPhone Warning Notification समाचार एजेंसी पीटीआई ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्रालय (Meity) के एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि Apple टीम CERT-In से मिली है। अब सीईआरटी-इन को अपने निष्कर्षों के आधार पर अपनी रिपोर्ट जमा करनी है। आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि एपल को नोटिस का जवाब देना होगा जो उनकी वैश्विक साइबर सुरक्षा टीम द्वारा किया जाना चाहिए।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 08 Dec 2023 03:10 PM (IST)
Hero Image
Apple के साइबर सुरक्षा अधिकारियों ने अलर्ट नोटिफिकेशन के मुद्दे पर सीईआरटी-इन के अधिकारियों से मुलाकात की है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अमेरिका के Apple के साइबर सुरक्षा अधिकारियों ने कुछ विपक्षी नेताओं को भेजी गई चेतावनी अधिसूचना के मुद्दे पर सीईआरटी-इन के अधिकारियों से मुलाकात की है। कई सांसदों को उनके iPhones पर वार्निंग अलर्ट मिलने के बाद सरकार ने पिछले महीने Apple को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

विपक्षी नेताओं ने दावा किया कि उन्हें Apple से एक अलर्ट मिला है जिसमें उन्हें "राज्य प्रायोजित अटैकर द्वारा उनके iPhones को दूर से चुराने की कोशिश करने" और सरकार द्वारा कथित तौर पर हैकिंग की चेतावनी दी गई है।

CERT-In करेगी जांच

समाचार एजेंसी पीटीआई ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्रालय (Meity) के एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि Apple टीम CERT-In से मिली है। अब सीईआरटी-इन को अपने निष्कर्षों के आधार पर अपनी रिपोर्ट जमा करनी है। आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि एपल को नोटिस का जवाब देना होगा जो उनकी वैश्विक साइबर सुरक्षा टीम द्वारा किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: केवल 5,699 रुपये की कीमत में मिलेगा Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन, यहां जानें फीचर्स और जरूरी डिटेल्स

Apple टीम नवंबर के अंत तक भारतीय साइबर सुरक्षा निगरानी संस्था CERT-In से मिलने वाली थी। अधिकारी के मुताबिक, रिपोर्ट जमा करने की कोई समयसीमा नहीं है. इस बीच, Meity के अंतर्गत आने वाली CERT-In अपनी जांच के बाद रिपोर्ट सौंपेगी।

क्या है मामला?

पिछले महीने, कई विपक्षी नेताओं ने दावा किया था कि उन्हें एपल से एक अलर्ट मिला है जिसमें उन्हें चेतावनी दी गई है कि "राज्य-प्रायोजित अटैकर उनके आईफोन से दूर से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं"। उस समय, केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मामले की गहन जांच का आश्वासन देते हुए दावे को खारिज कर दिया था। आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी कहा कि आईफोन निर्माता ने भी 150 देशों में यही सलाह जारी की है।

ये भी पढ़ें: boAt Lunar Pro LTE स्मार्टवॉच Jio eSIM सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स