iPhone 15 Launch Highlights: Apple Event 2023 में लॉन्च हुए iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max, जानें सबकुछ
iPhone 15 Launch Highlights: Apple ने अपने मेगा इवेंट में iPhone 15 सीरीज, Watch 9, 9SE और Watch Ultra 2 को लॉन्च कर दिया है। यह इवेंट कैलिफोर्निया स्थित Apple Park में हो रहा है।
Apple फैन्स के इंतजार को खत्म करते हुए कंपनी सीइओ Tim Cook ने लाइव इवेंट की शुरुआत में Apple Watch Series 9 को लॉन्च किया, जिसके बाद iPhone 15 और iPhone 15 Plus के साथ iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max भी लॉन्च किए हैं। जल्द ही इनके कीमत के बारे में जानकारी मिलेगी।
iPhone 15 price
iPhone 15 Price- 799 डॉलर
iPhone 15 Plus Price- 899 डॉलर
iPhone 15 Pro Price- 999 डॉलर
iPhone 15 Pro Max Price- 1199 डॉलर
iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max Top 5 Features
iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max Top 5 Features
- नेक्स्ट लेवल मोबाइल गेमिंग
- टायटेनियम चेसिस के साथ 4 कलर
- A17 Pro बायोनिक चिप
- ऑलवेज ऑन डिस्प्ले
- ऑल डे बैटरी लाइफ
iPhone 15 Features : iPhone 15 और iPhone 15 Plus के 5 फीचर्स
iPhone 15
- 4k सिनेमेटिक मोड
- 48MP मेन कैमरा
- टाइप C चार्जिंग
- A16 बायोनिक चिप
- डायनमिक आईलैंड
टिम कुक ने इवेंट को किया पूरा
Apple के CEO टिम कुक ने इवेंट की समाप्ति की।
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की कीमत
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की कीमत सामने आ गई है। iPhone 15 Pro की कीमत 999 डॉलर और iPhone 15 Pro Max की कीमत 1199 डॉलर है।
iPhone 15 Pro मॉडल में स्पेशल वीडियो फीचर
iPhone 15 Pro मॉडल में स्पेशल(Spatial) वीडियो फीचर मिलता है।
iPhone 15 Pro Camera: iPhone 15 Pro मॉडल 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा
iPhone 15 Pro Camera: iPhone 15 Pro में 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है, जिसमें 10X ऑप्टिकल जूम मिलता है।
iPhone 15 Pro Features: iPhone 15 प्रो में बेहतर लो लाइट परफॉर्मेंस
iPhone 15 प्रो में लो लाइट परफॉर्मेंस दो गुना बेहतर हुई है। इसके अलावा इसमे 3X टेली फोटो कैमरा और 5X ऑप्टिकल जूम मिलता है।
iPhone 15 Pro मॉडल कैमरा
iPhone 15 Pro मॉडल में बेस्ट कैमरा मिलता है। कंपनी प्रो मॉडल में 48MP मेन कैमरा है और आईफोन 15 से बड़ा कैमरा सेंसर है। कैमरे का प्लेसमेंट iPhone 15 pro मॉडल के समान है।
iPhone 15 Pro Launch Features: गेमिंग के लिए बेस्ट है iPhone 15 Pro मॉडल
iPhone 15 Pro Launch Features: Apple ने कहा है कि कंपनी के नए लॉन्च किए गए प्रो मॉडल गेमिंग के लिए बेस्ट है।
iPhone 15 Pro Launch: iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में मिलेगा A17 Pro
iPhone 15 Pro Launch: iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में कस्टमर्स को A17 Pro पेश किया है। इसमें 6 कोर CPU है, जो अबतक का सबसे फास्ट सीपीयू है।
iPhone 15 Pro Features: 4 कलर ऑप्शन में आएंगे iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max
iPhone 15 Pro Features: कंंपनी ने बताया की iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max 4 कलर ऑप्शन में आएंगे। इन डिवाइस में 100% रिसाइकल एल्युमिनियम और एक्शन बटन की सुविधा है।
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max डिस्प्ले
iPhone 15 Pro मे 6.1 इंच का डिस्प्ले और iPhone 15 Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है।
iPhone 15 Pro लॉन्च
iPhone 15 Pro को नए टाइटेनियम डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा रहा है। यह अब तक सबसे हल्का और पतला आईफोन प्रो मॉडल है।
iPhone 15 Pro Price: iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत
iPhone 15 Pro Price: iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत सामने आ गई है। जहां आईफोन 15 799 डॉलर में उपलब्ध होगा। वहीं आईफोन 15 प्लस 899 डॉलर में आएगा। अभी डिवाइस केवल यूएस में उपलब्ध है।
iPhone मे दिखी टाइप C की झलक
Mac, iPad, iPhone और Airpods में मिलेगी टाइप सी कनेक्टिविटी।
बिल्ड इन फाइड माइ डिवाइस के साथ आएगा iPhone
Apple iPhone 15 में बिल्ड इन फाइंड माई डिवाइस और नॉइज कैंसिलेशन फीचर मिलेगा, जो कॉलिंग के समय काम आएगा। फाइंड माइ वॉयस फीचर को भी पेश किया गया है।
iPhone 15 में है A16 बायोनिक चिप
कंपनी ने iPhone 15 मेंA16 बायोनिक चिप को पेश किया है। इसमें 5 कोर GPU और 6 core CPU मिलता है।
कैमरे के पोट्रैट मोड में सुधार
Apple ने कैमरे के पोट्रैट मोड के साथ नाइट मोड में भी सुधार किया है।
मिलेगा 48MP कैमरा
कंपनी ने iPhone 15 के साथ 48MP का कैमरा और 28mm फोकल लेंथ और 12 MP टेलीफोटो कैमरा को पेश किया है।
चार कलर ऑप्शन में आएगा नया iPhone
चार नए कलर ऑप्शन और डायनमिक आइलैंड के साथ iPhone 15 को पेश किया गया है।
Tim Cook ने iPhone 15 की घोषणा
Apple के CEO ने Apple iPhone 15 की घोषणा की। इसमें 60HZ की रिफ्रेश रेट, नॉच डिस्प्ले और iPhone 14 से दो गुना बैटरी लाइफ है।
Apple Watch SE की घोषणा की
Apple ने Apple Watch SE की भी घोषणा की है।
Apple Watch Ultra में नए कलर ऑप्शन
कंपनी ने नए Apple Watch Ultra को नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसके अलावा इसमें भी डबल टैप जैस्चर है।
Apple Watch Ultra हुई लॉन्च
कंपनी ने Apple Watch Ultra को लॉन्च कर दिया है। इसमें 3000nits की पीक ब्राइटनेस, सिंगल चार्ज पर 36 घंटे और लो पॉवर पर 72 घंटे की लाइफ मिलती है। 100% कार्बन न्यूटरल है।
Nike के साथ रिसाइकल मैटेरियल से बना है स्ट्रैप
इवेंट में बताया गया कि ये वॉच पहला रिसाइकल प्रोडक्ट है। जिसमें Nike के साथ मिलकर रिसाइकल मैटेरियल से स्ट्रैप बना है।
2030 तक पूरा बिजनेस कार्बन न्यूटरल हो जाएगा
इवेंट में बताया गया कि 2030 तक कंपनी का पूरा बिजनेस कार्बन न्यूटल हो जाएगा। पहली बार कंपनी ने 100% रिसाइकल Watch स्टैप बनाई है।
चुटकी बजाते होगी कॉल रिसीव
Apple Watch 9 Series के साथ दो चुटकी बजाकर आसानी से कॉल रिसीव हो जाएगी, वॉच फेस चेंज कर सकते हैं। यहां तक की फोटो भी ले सकते हैं।
Apple Watch 9 सीरीज Edge to edge retina डिस्प्ले
Apple Watch 9 सीरीज में Edge to edge retina डिस्प्ले के साथ 2000nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी, जिसे 1nits तक कम किया जा सकता है।
Watch में होगा S9 प्रोसेसर
Apple की लेटेस्ट वॉच में 30% बेहतर GPU और 18 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी।
Apple Watch के लॉन्च से शुरू हुआ इवेंट
Apple ने अपने इवेंट में सबसे पहले लेटेस्ट Apple Watch के लॉन्च की जानकारी दी है।
Tim Cook ने शुरू किया इवेंट
Apple का इवेंट शुरु हो गया है। कंपनी के सीईओ Tim Cook ने WWDC में लॉन्च प्रोडक्ट्स की बात की ।उन्होंने कंपनी के लेटेस्ट Mac और Vision Pro जानकारी दी।
इंतजार खत्म! शुरू हुआ लाइव इवेंट
आखिर वो घड़ी आ गई है, जिसका एपल लवर्स का बेसब्री से इंतजार था। मौजूदा समय में 12 लाख से ज्यादा लोग इस इवेंट को लाइव देख रहे हैं।
पहला iPhone कब हुआ था लॉन्च
क्या आपको पता है पहला आईफोन कब लॉन्च हुआ था? इसका जवाब है साल 2007। Apple के सीईओ स्टीव जॉब्स ने 9 जनवरी, 2007 को पहले iPhone का पेश किया था। ये भी बता दें, 2007 से लेकर अब तक कंपनी ने iPhone की कुल 15 सीरीज और 36 मॉडल लॉन्च किए है।
iPhone 15 है कंपनी की 16वीं सीरीज
Apple अब तक अपने iPhone की 15 सीरीज और 36 मॉडल्स पेश कर चुका है। iPhone 15 इसकी 16वीं सीरीज होने वाली है और इसे बड़े अपडेट दिए जा रहे हैं।
Apple के बारे में कुछ रोचक तथ्य
Apple 12 सितंबर, 2023 को iPhones के लिए USB C चार्जिंग की पेश करके एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। लेकिन क्या आप वह तारीख जानते हैं जब कंपनी ने iPhones के लिए लाइटनिंग कनेक्टर पेश किया था और यह कब हुआ था? इसका जवाब है 12 सितंबर 2012 और अब 11 साल बाद एपल इसी तारीख को एक और बड़ा बदलाव करने जा रहा है।
iPhone 15 सीरीज को मिलेगा फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट?
एक रिपोर्ट के अनुसार iPhone 15 सीरीज में फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट मिलेगा। वहीं, इसे टाइप-सी चार्जिंग स्लॉट और म्यट स्वीच के जगह हेलो एक्शन बटन मिलने वाला है।
यूट्यूब पर जुड़े 1 लाख से ज्यादा व्यूअर्स
जैसे-जैसे भारत में घड़ी रात 10:30 बजे की ओर बढ़ती जा रही है, लोग Apple के आधिकारिक YouTube Channel से जुड़ रहे हैं। मौजूदा समय में 1 लाख से अधिक व्यूअर्स Wonderlust इंवेट को लाइव देख रहे हैं।
कुछ ही पलों में शुरू होगा इवेंट
भारतीय समय के अनुसार इवेंट रात के 10:30 पर शुरू होने वाला है। इसमें केवल कुछ मिनटों का समय बचा है। एपल लवर्स वेसब्री से इस इवेंट का इंतजार कर रहे हैं। टिम कुक ने इसको लेकर पहले X(ट्विटर) पर पोस्ट भी किया है।
Apple iPhone 15 सीरीज में नहीं होगा लेदर केस?
एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple iPhone 15 सीरीज के लिए कोई लेदर केस नहीं मिलेगा। iPhone लेदर केस एक ऐसी चीज है, जिसे बहुत से लोग अपने हैंडसेट को नुकसान से बचाने के लिए पसंद करते हैं और ये फोन को प्रीमियम लुक भी देता है।
iPhone 15 सीरीज को मिलेंगे ये बड़े अपडेट
iPhone 15 में पिछले 3 वर्षों के मुकाबले सबसे बड़ा अपडेट मिलने वाला है। उम्मीद है कि इसमें पूरी रेंज के कैमरा सिस्टम में अपग्रेड शामिल होंगे और प्रो मॉडल में बेहतर 3-नैनोमीटर प्रोसेसर मिलेगा। टॉप-एंड iPhone 15 Pro Max में पेरिस्कोप कैमरा भी मिल सकता है।
ios 17 से पहले कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम कब हुआ जारी
- iOS 16 12 सितंबर, 2022 को जारी किया गया था
- iOS 15 20 सितंबर, 2021 को जारी किया गया था
- iOS 14 16 सितंबर, 2020 को जारी किया गया था
- iOS 13 19 सितंबर, 2019 को जारी किया गया था
- iOS 12 17 सितंबर, 2018 को जारी किया गया था
Apple Watch Series 9 में क्या होगा नया?
इस साल Apple Watch Ultra 2 को न पेश किए जाने की संभावना के चलते माना जा रहा है कि Apple Watch Series 9 को कई बड़े अपडेट मिलेंगे। जानकारों का कहना है कि Apple वॉच के लिए S9 चिपसेट A15 चिप जैसी ही तकनीक पर बनाया जाएगा।
Apple Watch Series 9 और Apple Watch Ultra 2 को मिल सकते हैं ये अपडेट
Apple Watch Series 9 को हल्के अपडेट मिलने वाले हैं। ये समान 41 मिमी और 45 मिमी आकार में आएगी, लेकिन इसमें पहले से फास्टर S9 चिप दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही इसे कुछ नए हेल्थ सेंसर भी मिल सकते हैं। दूसरी ओर Apple Watch Ultra 2 को काफी हद तक मौजूदा मॉडल के समान ही रहने की उम्मीद है, लेकिन इसमें हुड के नीचे S9 चिप भी मिल सकती है।
AirPods Pro में भी हो सकता है USB-C चार्जर
रिपोर्ट के मुताबिक Apple ने AirPods Pro से शुरुआत करते हुए USB-C चार्जिंग पर स्विच करने की योजना बनाई है। वहीं, इन्हे सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलने वाला है।
iPhone 15 Pro मॉडल में मिल सकता है सबसे पतला बेजल्स
नई रिपोर्ट की मानें तो iPhone 15 Pro मॉडल में पतले बेजल्स हो सकते हैं। कंपनी पतले बेजल्स कम करने के लिए लो-इंजेक्शन प्रेशर ओवरमोल्डिंग (LIPO) प्रोसेस का इस्तेमाल कर रही है।
Apple के CEO Tim Cook ने किया ट्वीट
Apple इवेंट शुरू होने में बस कुछ घंटे बाकी रह गए हैं। इवेंट से पहले Apple के CEO Tim Cook ने ट्वीट किया है। ट्वीट पर उन्होंने लिखा है लगभग समय आ गया है! जल्दी मिलेंगे!
Watch Series 9 और Ultra 2 में मिल सकता है बेहतर हार्ट रेट सेंसर
आज इवेंट में एपल Watch Series 9 और Ultra 2 को पेश कर सकता है। नई एपल वॉच में U2 चिप के अलावा इसके हार्ट रेट सेंसर में कई बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकता है।
क्या बंद हो जाएगी iPhone 13 Mini?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 15 सीरीज के लॉन्च के बाद iPhone 13 Mini को बंद किया जा सकता है। iPhone 13 Mini खरीदने का यह सही समय है क्योंकि यह ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है।
म्यूट स्विच की जगह मिलेगा हैलो एक्शन बटन
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के म्यूट स्विच की जगह एक इनोवेटिव एक्शन बटन पेश करने के लिए तैयार है। हैलो एक्शन बटन की मदद से यूजर साइलेंट मोड को टॉगल कर सकेंगे इसका अलावा फ्लैशलाइट को एक्टिव कर सकेंगे।
Apple इवेंट 2023 शुरू होने में बस तीन घंटे बाकी
वंडरलस्ट इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखने से हम सिर्फ तीन घंटे दूर हैं। इवेंट में कंपनी आईफोन 15 सीरीज को पेश करने वाली है। इसके अलावा इवेंट में वॉच सीरीज 9 और अल्ट्रा 2 भी पेश कर सकता है।
Apple iPhone 15 Series का स्क्रीन साइज लीक
उम्मीद है कि Apple iPhone 15 सीरीज को समान स्क्रीन साइज के साथ पेश करेगा। नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 15 में 6.1-इंच डिस्प्ले और iPhone 15 Plus में 6.7-इंच डिस्प्ले मिलेगा, जबकि Pro और Pro Max में भी यही डिस्प्ले साइज बरकरार रखा जाएगा।
iPhone 15 Pro Max में हो सकती है देरी?
आम तौर पर, iPhone मॉडल लॉन्च के एक सप्ताह के भीतर खरीद के लिए उपलब्ध करा दिए जाते हैं। लेकिन इस बार ऐसी खबरें आई हैं कि इमेज सेंसर की अन-अवेलबल के कारण iPhone 15 Pro Max को देरी से सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
Apple इवेंट में ये प्रोडक्ट हो सकते हैं लॉन्च
iPhone 15 सीरीज में चार नए आईफोन मॉडल्स को पेश कर सकता है। इन मॉडल्स में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को पेश किया जा सकता है। नए आईफोन 15 सीरीज के अलावा Apple Watch Series 9, iOS 17 अपडेट और USB-C केबल्स लॉन्च हो सकते हैं।
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की संभावित कीमत
iPhone 15 Pro की कीमत में 100 डॉलर की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। पिछले साल, iPhone 14 Pro को यूएस में $999 में लॉन्च किया गया था और इस साल, यह कीमत $1099 तक जा सकती है। भारतीय खरीदार कम से कम 10,000 रुपये की कीमत में बढ़ोतरी की उम्मीद कर सकते हैं।
iPhone 15 Plus की संभावित कीमत
Apple पिछले साल के नॉन-प्रो मॉडल की कीमत बरकरार रख सकता है। अमेरिका में फोन की कीमत 999 डॉलर से शुरू हुई थी। भारतीय खरीदारों के लिए, बेस मॉडल के लिए शुरुआती कीमत 79,900 रुपये निर्धारित की गई थी। नए iPhone 15 Plus की कीमत 89,900 रुपये होने की उम्मीद है।
iPhone 15 Pro Max नए कलर में कर सकता है एंट्री
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 15 प्रो मैक्स ब्लैक, डीप पर्पल, सिल्वर और गोल्डेन कलर में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
इस बार मिल सकता है USB-C पोर्ट
मीडिया रिपोर्ट की माने तो टेक दिग्गज पहली बार Apple लाइटनिंग कनेक्टर के बजाय USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 लाइनअप लॉन्च कर सकता है। यह बदलाव यूरोपीय संघ द्वारा किये नए नियम के बाद आया है।
iPhone 15 Pro Max की कीमत क्या होगी?
Apple ने अभी तक ऑफिशियल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,299 डॉलर (लगभग 1,08,000 रुपये) हो सकती है। iPhone 15 Pro Max की कीमत 14 Pro के मुकाबले 100 डॉलर ज्यादा हो सकती है।
iPhone 15 मॉडल्स में मिल सकते हैं ये खास फीचर्स
- डायनामिक आइलैंड
- 6.1 and 6.7-इंच स्क्रीन साइज
- USB-C पोर्ट
- A16 चिपसेट
- एल्युमीनियम फ्रेम
- 48MP कैमरा
- 6GB रैम
मेड इन इंडिया होगा iPhone 15
इस बार आपको iPhone 15 खरीदने के लिए आपको ज्यादा दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पहली बार, iPhone 15 मॉडल भारत में उसी दिन या ग्लोबल मार्केट में आने के तुरंत बाद सेल के लिए उपलब्ध होंगे। रिपोर्ट की माने तो आईफोन 15 यूनिट का मैनुफेक्चर चेन्नई में एपल के एक असेंबलर फॉक्सकॉन में किया गया है।
इस बार मिलेगा अपग्रेडेड डिजाइन
iPhone 15 और iPhone 15 Plus को विजुअल बदलाव के साथ देखा जा सकता है। कंपनी Dynamic Island इंटरफेस को पेश कर सकती है। हालांकि, इससे पहले iPhone 14 Pro को भी ऐसा ही इंटरफेस दिया गया था।
Apple इवेंट से पहले X ने बदला लाइक बटन
Apple इवेंट बस कुछ घंटो में शुरू होने वाला है। कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए भी अपने इवेंट का प्रमोशन किया है। एलन मस्क के जाने माने के सोशल मीडिया साइट X (पूर्व में ट्विटर) एपल के सालाना इवेंट को ट्रिब्यूट देते हुए अपने लाइक बटन में बदलाव किया है।
iPhone 15 Pro का वजन होगा हल्का
आईफोन लवर्स iPhone की वजन से काफी परेशान रहते हैं। हालांकि इस बार iPhone 15 Pro टाइटैनियम फ्रेम के साथ कम वजन मिलने की उम्मीद है। नए आईफोन मॉडल्स 10 प्रतिशत कम वजन के साथ लॉन्च हो सकते हैं।
मिल सकता है टाइटैनियम फ्रेम
iPhone 15 Pro मॉडल्स को इस बार अलग मटीरियल के साथ लाया जा सकता है। iPhone 15 Pro मॉडल्स को स्टेनलेस स्टील से अलग टाइटैनियम बॉडी के साथ लाया जा सकता है। हालांकि, अभी आपको लॉन्च के लिए बस कुछ घंटो का इंतजार करना होगा।
आईफोन 15 सीरीज में मिल सकता है फिजिकल एक्शन बटन
नई रिपोर्ट की माने तो iPhone 15 Pro मॉडल्स एक्शन बटन के साथ पेश हो सकते हैं। आईफोन का फिजिकल एक्शन बटन Apple Watch Ultra जैसा हो सकता है।
iPhone 15 Pro में मिल सकती है 8GB रैम
नई मीडिया रिपोर्ट की माने तो यूएसबी-सी पोर्ट के अलावा आईफोन 15 प्रो अब तक की सबसे अधिक रैम और स्टोरेज के साथ आ सकता है। Apple के आगामी iPhone 15 Pro मॉडल में 8GB रैम और 1TB स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
इवेंट से पहले ही डाउन हुई Apple Store साइट
बता दें कि इवेंट से लगभग 4:30 घंटे पहले Apple बेवसाइट दुनिया भर में डाउन हो गई है। वैसे भी हर साल लॉन्च इवेंट से पहले ऐसा होता है। अगर आप बेवसाइट खोलते है तो आपको ‘बी राइट बैक दिखाई देता है। Apple स्टोर को अपडेट करने और नए Apple प्रोडक्ड ऐड करने के कारण ऐसा होता है।
कई कलर ऑप्शन में आ सकती है iPhone 15 सीरीज
वैसे तो कंपनी ने इसके बारे में अब तक कुछ नहीं कहा है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि iPhone 15 Pro मॉडल को दो नए रंगों में पेश किया जा सकता है।
बेहतर कैमरे के साथ आएंगे iPhone 15 series के फोन?
मीडिया रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि इस सीरीज का Pro Max मॉडल एडवांस टेलीफोटो सिस्टम के साथ आ सकता है। इसे पेरिस्कोप लेंस कहा जाता है। यह फोन के हार्डवेयर जूम क्षमताओं को काफी अधिक बढ़ा सकता है।जिससे iPhone की क्षमता दोगुनी हो सकती है, जिससे मेग्निफिकेशन 3X से 6X तक हो सकता है।
iPhone 15 Series में हो सकती है USB-C पोर्ट
लंबे समय से इस बात की चर्चा रही है कि iPhone 15 Series के लगभग सभी फोन USB-C चर्जिंग पोर्ट के साथ आ सकता है। बता दें कि पहली की लगभग सभी सीरीज में लाइटनिंग चार्ज की सुविधा थी। नए USB-C के साथ चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर और भी आसान हो जाएगा।
iPhone 15 Series में बेहतर परफॉर्मेंस
कई मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि iPhone के Pro मॉडल्स के परफॉर्मेंस स्टैडर्ड मॉडल से बेहतर होंगे। प्रो वेरिएंट को इंटरनल मेमोरी के साथ बेहतर 3-नैनोमीटर प्रोडक्शन प्रोसेस का उपयोग करके बनाएं गए एडवांस A17 को जोड़ा जा सकता है।
Apple Event 2023: iPhone 15 Series किन फीचर्स के साथ आएगी
iPhone 15 Series को लेकर रिपोर्ट्स का दावा है कि कंपनी नए आईफोन मॉडल्स को कुछ दमदार फीचर्स के साथ ला सकती है। कंपनी नए आईफोन मॉडल में iOS 17 के फीचर्स एपल चेक-इन फीचर, पर्सनलाइज्ड कॉन्टेक्ट पोस्टर और एपल नेम ड्रॉप पेश कर सकती है।
iPhone 15 मॉडल्स की कितनी होगी कीमत
iPhone 15 मॉडल्स की कीमत को लेकर माना जा रहा है कि इस बार कीमत कुछ ऊंची तय की जा सकती है। मालूम हो कि पिछली बार एपल ने नए आईफोन मॉडल्स को ऊंची कीमत के साथ ही पेश किया था। वहीं इस बार भी रिपोर्ट्स का दावा है कि वनिला प्रोडक्ट की कीमत ज्यादा होगी।
iPhone 15 Series Launch: प्रो मॉडल्स होंगे वजन में हल्के
iPhone 15 Series के प्रो मॉडल्स को टाइटैनियम फ्रेम के साथ लाया जा सकता है। माना जा रहा है कि एपल इस बार स्टेनलेस स्टील की जगह टाइटैनियम फ्रेम लैस आईफोन लॉन्च करेगा। इस मटीरियल के साथ नए आईफोन मॉडल वजन में हल्के होंगे।
Apple Event 2023: iPhone 15 Series के मॉडल्स में पेश होंगे ये बदलाव
Apple Wonderlust इवेंट में iPhone 15 Series के नए मॉडल्स लॉन्च होने के साथ कई नए बदलाव देखे जा सकेंगे। नए आईफोन मॉडल टाइटैनियम फ्रेम, यूएसबी-सी पोर्ट, डायनैमिक आइसलैंड, पतले बेजल्स और A17 चिप जैसे नए बदलावों के साथ लाए जा सकते हैं।
Apple 'Wonderlust' Event: पावरफुल प्रोसेसर के आएगी Apple Watch Ultra 2
Apple के मेगा इवेंट में नई आईफोन सीरीज के अलावा, Apple Watch Ultra 2 को लेकर कुछ नए एलान हो सकते हैं। Apple Watch Ultra 2 में प्रोसेसर को लेकर एक नया बदलाव हो सकता है। Apple Watch Ultra 2 को S9 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है।
Apple Event 2023: iPhone 15 Series में लॉन्च हो सकते हैं चार नए मॉडल्स
Apple के Wonderlust इवेंट में iPhone 15 Series को लाए जाने की उम्मीद की जा रही है। इसी के साथ रिपोर्ट्स की मानें तो नई आईफोन सीरीज में चार नए आईफोन मॉडल्स को लाया जा सकता है। आज के इवेंट में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया जा सकता है।
Apple 'Wonderlust' इवेंट आज रात हो रहा आयोजित: ऐसे देखें लाइव
Apple का इस साल का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट Wonderlust आज रात शुरू हो रहा है। मेगा इवेंट आज रात साढ़े दस बजे शुरू होगा। इस लॉन्च इवेंट में आप एपल के नए प्रोडक्ट्स की लाइव लॉन्चिंग देख सकते हैं। Wonderlust इवेंट को एपल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे।