Apple जल्द लाएगा अपना पहला फोल्डेबल iPhone, 2026 में हो सकता है लॉन्च: रिपोर्ट
मार्केट में फोल्डेबल फोन के लिए सैमसंग मोटोरोला जैसे ब्रांड के नाम मशहूर हैं। वहीं एपल अभी तक अपने ग्राहकों के लिए फोल्डेबल आईफोन लेकर नहीं आया है। इसी कड़ी में आईफोन यूजर्स के लिए एक नया अपडेट सामने आ रहा है। एपल बहुत जल्द अपने ग्राहकों के लिए फोल्डेबल डिवाइस ला सकता है। 9to5Mac की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में फोल्डेबल आईफोन को लेकर जानकारी दी गई है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मार्केट में फोल्डेबल फोन के लिए सैमसंग, मोटोरोला जैसे नाम काफी समय से पॉपुलर हैं।
वहीं, जब बात एपल की आती है कंपनी ने अभी तक अपने यूजर्स के लिए फोल्डेबल आईफोन को पेश नहीं किया है। अगर आप भी फोल्डेबल आईफोन के इंतजार में हैं तो ये जानकारी आपका दिल खुश कर सकती है।
जल्द होगी फोल्डेबल आईफोन की एंट्री
एपल बहुत जल्द अपने ग्राहकों के लिए फोल्डेबल डिवाइस ला सकता है। 9to5Mac की एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो कंपनी फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रही है।वहीं, ग्राहकों के लिए फोल्डेबल आईफोन 2026 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद भी की जा रही है।
हाईटॉन्ग इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के विश्लेषक जेफ पु (Citing Haitong International Securities analyst Jeff Pu) का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि सप्लाई चेन चेक को देखते हुए एपल फोल्डेबल डिवाइस को लाया जाने के संभावना है।
ये भी पढ़ेंः Stolen Device Protection Feature: iPhone यूजर आज से ही करें इस तगड़े सिक्योरिटी फीचर का इस्तेमाल, नहीं चोरी होगा डेटा