कल भारत में खुल रहा Apple का पहला स्टोर, ग्राहकों के लिए क्या होगा खास
Apple First stores in India कल भारत में प्रीमियम कंपनी एपल अपना पहला स्टोर शुरू करने जा रही है। यह स्टोर मुंबई में खुलेगा। ठीक दो दिन बाद 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में देश का दूसरा एपल स्टोर खुलेगा। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 17 Apr 2023 12:07 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। प्रीमियम कंपनी एपल कल भारत में अपने पहले रिटेल स्टोर को शुरू करने जा रही है। हालांकि, भारत में एक बड़े यूजर बेस के साथ कंपनी की यह शुरूआत कई मायनों में खास मानी जा रही है। वहीं, दूसरी ओर एपल के पहले स्टोर की जरूरत को लेकर भी कई सवाल यूजर के दिमाग में घर कर रहे हैं।
मसलन एपल के प्रोडक्ट्स की अच्छी-खासी ऑनलाइन बिक्री और फ्रेंचाइजी स्टोर होने के बावजूद आखिर एपल के दो नए स्टोर क्यों खोले जा रहे हैं। मालूम हो कि कंपनी मुंबई के बीकेसी और दिल्ली के साकेत में अगले हफ्ते रिटेल स्टोर खोलने जा रही है।
इन मायनों में खास होगा एपल का नया कदम, पूरे हो रहे 25 साल
एपल के लिए भारत शुरू से ही एक बड़ा मार्केट रहा है। भारत में कंपनी के 25 साल पूरे होने जा रहे हैं। भारत में एपल के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या भी अच्छी-खासी है। वहीं, भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया भर के देशों की अर्थव्यवस्थाओं में तेजी से विकास करने की लिस्ट में आगे है।एपल की आय की ही बात करें तो रिपोर्ट्स का दावा है कि वित्त वर्ष 2021-22 में यह 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी में रही। प्रीमियम कंपनी के मुनाफे में भी 3 प्रतिशत का इजाफा दर्ज हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी भारत में अपना मार्केट शेयर और बड़ा करना चाहती है।
प्रीमियम स्मार्टफोन में एपल के आईफोन यूजर की पसंद
भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन की ही बात करें तो एपल के अलावा बहुत सी दूसरी कंपनियां भी अपने प्रीमियम डिवाइस पेश कर रही हैं। हालांकि, अभी तक भारतीय यूजर्स एपल के आईफोन को ही अपनी पहली पसंद में शामिल रखते हैं। यूजर्स की लोकप्रियता के कारण ही प्रीमियम फोन के मार्केट में अकेला एपल 60 प्रतिशत की भागीदारी रखता है।