डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग: एपल, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट सहित टेक कंपनियों के सीईओ ने जताई नाराजगी, कहा देश के लिए ये...
डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई इस घटना पर एपल के सीईओ टिम कुक का रिएक्शन आया है। इन्होंने एक्स पर लिखा कि मैं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। मेरी संवेदनाएं उनके और दूसरे पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मैं इस हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं। गूगल और माइक्रोसॉफ्ट सहित अन्य टेक कंपनियों के सीईओ ने भी इसकी निंदा की है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रविवार को पेनसिल्वेनिया में एक अभियान रैली के दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर फायरिंग हुई। इस जानलेवा हमले में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। ट्रंप को भी इस दौरान चोटें आईं। हमलावर की गोली ट्रंप के कान के पास निकली। इस घटना की प्रमुख टेक कंपनियों के सीईओ ने निंदा की है। एपल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा के सीईओ ने ट्रंप के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
टिम कुक की आई प्रतिक्रिया
डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई इस घटना पर एपल के सीईओ टिम कुक का रिएक्शन आया है। इन्होंने एक्स पर लिखा कि मैं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। मेरी संवेदनाएं उनके और दूसरे पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मैं इस हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं।
I pray for President Trump’s rapid recovery. My thoughts are with him, the other victims and the Trump family. I strongly condemn this violence.
— Tim Cook (@tim_cook) July 14, 2024
सुंदर पिचाई ने की जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना
इस घटना पर गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी एक्स पर पोस्ट किया और लिखा ''मैं ट्रंप के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं आज की गोलीबारी और जानमाल के नुकसान से स्तब्ध हूँ। राजनीतिक हिंसा असहनीय है और हम सभी को इसका कड़ा विरोध करने के लिए एकजुट होना चाहिए।I’m wishing President Trump a speedy recovery. I’m shocked by today’s shooting and loss of life. Political violence is intolerable and we must all come together to strongly oppose it.
— Sundar Pichai (@sundarpichai) July 14, 2024
इस पर सत्य नडेला ने प्रतिक्रिया दी है। इन्होंने लिखा ऐसी हिंसा के लिए समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। मैं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के जल्द स्वस्थ होने और आज की भयावह घटना से प्रभावित लोगों के शीघ्र ही सही होने की प्रार्थना करता हूं।
मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भी थ्रेड्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस घटना की निंदा की। इन्होंने लिखा ये हमारे देश के लिए दुखद दिन है। राजनीतिक हिंसा लोकतंत्र को कमजोर करती है।