Move to Jagran APP

iPhone 15 खरीदा है तो कर लें ये जरूरी काम! Apple ने इस खामी के लिए जारी किया नया सिक्योरिटी अपडेट

iPhone 15 Update Apple कंपनी ने एक iOS 17.0.2 अपडेट जारी किया है जो उस समस्या को ठीक करता है जो यूजर्स को अपने पुराने iPhone से नए iPhone 15 सीरीज डिवाइस में अपना डेटा ट्रांसफर करने से रोक सकता है। iOS 17.0.2 केवल iPhone 15 सीरीज के लिए जारी किया गया है। जब आप iPhone 15 मॉडल को बूट करेंगे तो फ़ोन को अपडेट करने का विकल्प दिया जाएगा।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 23 Sep 2023 04:30 PM (IST)
Hero Image
Apple कंपनी ने एक iOS 17.0.2 अपडेट जारी किया है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple iPhone 15 सीरीज के स्मार्टफोन अब खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। Apple की नए जेन के iPhone सीरीज में चार नए फोन शामिल हैं जिनमें- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max है। सभी चार नए फोन अब ऐप्पल ऑनलाइन स्टोर, दिल्ली और मुंबई में ऐप्पल स्टोर्स के साथ-साथ अधिकृत पार्टनर स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।

रिपोर्ट्स से पता चलता है कि Apple को भारत में नए iPhones के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। दुबई, सिंगापुर, अमेरिका और ब्रिटेन सहित दुनिया के कई अन्य हिस्सों में भी एप्पल स्टोर्स के बाहर लंबी कतारें देखी गईं।

iPhone 15 यूजर्स के खास मैसेज

Apple कंपनी ने एक iOS 17.0.2 अपडेट जारी किया है जो उस समस्या को ठीक करता है जो यूजर्स को अपने पुराने iPhone से नए iPhone 15 सीरीज डिवाइस में अपना डेटा ट्रांसफर करने से रोक सकता है। इसका मतलब यह है कि जिसने भी नया iPhone 15 मॉडल खरीदा है, उसे डेटा ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू करने से पहले अपने डिवाइस को अपडेट करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: नकली iPhone 15 बेचना अब होगा ज्यादा मुश्किल, बॉक्स में नए छिपे हुए लेबल आएंगे आपके काम

बता दें कि iOS 17.0.2 केवल iPhone 15 सीरीज के लिए जारी किया गया है। जब आप अपने iPhone 15 मॉडल को बूट करेंगे, तो आपको फ़ोन को अपडेट करने का विकल्प दिया जाएगा।

भारत में iPhone 15 सीरीज की कीमत

भारत में Apple iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है और बड़े iPhone 15 Plus की कीमत खरीदारों को 89,900 रुपये होगी। आईफोन 15 प्रो खरीदने में रुचि रखने वालों को 1,34,900 रुपये चुकाने होंगे और टॉप-एंड वेरिएंट, आईफोन 15 प्रो मैक्स की भारत में कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू होती है।

iPhone 15 सीरीज पर छूट

एपल उन लोगों को पात्र एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 6,000 रुपये की तत्काल बचत की पेशकश कर रहा है जो आईफोन 15 प्रो या आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल खरीदना चाहते हैं। अगर आप iPhone 15 या iPhone 15 Plus खरीदना चाहते हैं, तो एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 5,000 रुपये की तत्काल छूट पा सकते है। Apple iPhone 14 Pro Max की ट्रेडिंग यानी बेचने के लिए 67,000 रुपये तक का ऑफर दे रहा है।