Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

9 मैक मॉडल हुए बेकार! किसी तरह की आई खराबी तो Apple नहीं करेगा रिपेयर

एपल ने अपने अप्रचलित प्रोडक्ट (obsolete products) की लिस्ट अपडेट की है। कंपनी ने इस लिस्ट में 9 मैक मॉडल्स को ऐड किया है। मालूम हो कि एपल ऐसे प्रोडक्ट जो कि 5 या इससे ज्यादा साल पहले बंद कर दिए गए थे उन्हें अप्रचलित प्रोडक्ट की लिस्ट में ऐड कर देता है। इन प्रोडक्ट को खराबी आने पर एपल की ओर से रिपेयर नहीं करवाया जा सकता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 24 Sep 2024 12:44 PM (IST)
Hero Image
एपल ने अपने अप्रचलित प्रोडक्ट (obsolete products) की लिस्ट की अपडेट

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने अपने अप्रचलित प्रोडक्ट (obsolete products) की लिस्ट अपडेट की है। कंपनी ने इस लिस्ट में 9 मैक मॉडल्स को ऐड किया है। इन पुराने मैक मॉडल के खराब होने पर अब इन्हें कंपनी या ऑथराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर के जरिए रिपेयर नहीं करवाया जा सकेगा। मालूम हो कि एपल ऐसे प्रोडक्ट जो कि 5 या इससे ज्यादा साल पहले बंद कर दिए गए थे, उन्हें अप्रचलित प्रोडक्ट (obsolete products) की लिस्ट में ऐड कर देता है। ये पुराने एपल प्रोडक्ट कंपनी डिसकनटिन्यू तो कर देती है लेकिन वे यूजर्स जिनके पास ये डिवाइस पहले से मौजूद होते हैं, वे इनका इस्तेमाल जारी रखते हैं। डिसकनटिन्यू किए गए प्रोडक्ट 5-7 साल तक भी कंपनी की ओर से रिपेयर करवाए जाते हैं। हालांकि, जब वे इससे ज्यादा पुराने हो जाते हैं तो एक तरह से किसी तरह की खराबी आने पर इन्हें ठीक करवा पाना मुश्किल हो जाता है।

9 Apple Mac अप्रचलित प्रोडक्ट (obsolete products)

  1. MacBook Air (13-inch, Early 2015)
  2. MacBook Pro (13-inch, 2016, 2 TBT3)
  3. MacBook Pro (13-inch, 2016, 4 TBT3)
  4. MacBook Pro (15-inch, 2016)
  5. MacBook Pro (Retina, 13-inch, Early 2015)
  6. MacBook (Retina, 12-inch, Early 2016)
  7. iMac (21.5-inch, Late 2015)
  8. iMac (Retina 4K, 21.5-inch, Late 2015)
  9. iMac (Retina 5K, 27-inch, Late 2015)

अप्रचलित प्रोडक्ट (obsolete products) की तरह ही कंपनी की ओर से  विंटेज लिस्ट (vintage list) अपडेट की जाती है।  इस लिस्ट में कंपनी की ओर से 3 मैक डिवाइस को ऐड किया गया है। कंपनी इस लिस्ट में उन प्रोडक्ट को ऐड करती है जो 5-7 साल पहले डिसकनटिन्यू कर दिए गए हैं, लेकिन अभी भी एपल और कंपनी के ऑथराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर की ओर से रिपेयर करवाए जा सकते हैं। हालांकि, इन प्रोडक्ट में किसी तरह की खराबी आने पर इन्हें लिमिटेड उपलब्धता के साथ ही रिपेयर करवाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ेंः OpenAI के साथ मिलकर काम कर रहे Apple के पूर्व डिजाइन हेड! एक नए AI डिवाइस को लाने की है तैयारी

3 Apple Mac विंटेज डिवाइस

  1. MacBook Air (Retina, 13-inch, 2018)
  2. MacBook Pro (13-inch, 2017, 2 TBT3)
  3. MacBook Pro (13-inch, 2018, 4 TBT3)