ऐपल लवर्स को झटका! भारत में बढ़ गई ऐपल प्रोडक्ट्स की कीमत, iPhone से लेकर iPad तक सब हो गए महंगे
Apple ने भारत में अपने कई प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इसमें Apple iPad Air iPhone SE (2022) Apple AirTag जैसे 11 प्रोडक्ट्स शामिल है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि कंपनी में इनकी कीमतों में कितना इजाफा किया है।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Fri, 28 Oct 2022 09:46 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क । Apple ने हाल ही में iPad के नए मॉडल 10.9-इंच iPad और iPad Pro की घोषणा की। आईपैड के लॉन्च के तुरंत बाद ही कंपनी ने कुछ अन्य आईपैड मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई। इतना ही नहीं, Apple ने हाल ही में अपने कुछ प्रोडक्ट्स और एक्सेसरीज की कीमतों में इजाफा किया है। लगभग हर Apple वॉच बैंड की कीमत अब बढ़ गई है।इसके साथ ही Apple AirTag और दूसरी पीढ़ी के iPhone SE करते हैं। यहां उन सभी प्रोडक्ट और एक्सेसरीज़ की नई कीमतें बताई गई है।
Apple iPad mini
Apple ने अपने आईपैड मिनी की कीमतों में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। यह कंपनी का सबसे छोटा आईपैड है। बता दें कि आईपैड मिनी को 46,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, लेकिन, अब आपको इसके लिए 49,900 रुपये देने होंगे।
Apple iPad Air
Apple ने 2022 में iPad Air को M1 चिप के साथ पेश किया था। कंपनी ने इसकी कीमतों में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। iPad Air की शुरुआती कीमत 54,900 रुपये थी, जिसे अब 59,900 रुपये कर दिया है।Apple iPad (9th-gen)
कंपनी ने iPad 9th gen की कीमत में 3,000 रुपये का बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत अब 33,900 रुपये हो गई है।iPhone SE (2022)
ऐपल ने अपने iPhone SE 3 की कीमतों को अब 5,000 रुपये तक बढ़ाया गया है। जिसके बाद iPhone SE 3 के 64GB वेरिएंट की कीमत अब 49,900 रुपये हो गई है। वहीं 128GB वेरिएंट की कीमत 54,900 रुपये और 256GB की कीमत 64,900 रुपये होगी।