Apple iOS 13: ये नए फीचर्स आपके iPhones और iPads को कर देंगे पूरी तरह से Change
iOS 13 में डार्क मोड स्लीप मोड मल्टीपल यूजर अकाउंट्स समेत कई फीचर्स शामिल हैं। ये सभी फीचर्स आपके iPhones और iPads को पूरी तरह से बदल कर रख देंगे
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 20 May 2019 10:05 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Apple अपने iOS का लेटेस्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी अपनी वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) में iOS 13 को लॉन्च करेगा। WWDC 2019 3 जून से शुरू होकर 7 जून तक चलेगा। iOS 13 को लेकर कई खबरें सामने आई हैं। अब इनके कुछ नए फीचर्स की जानकारी दी गई है। इनमें डार्क मोड, स्लीप मोड, मल्टीपल यूजर अकाउंट्स समेत कई फीचर्स शामिल हैं। ये सभी फीचर्स आपके iPhones और iPads को पूरी तरह से बदल कर रख देंगे।
Dark Mode: कंपनी नए सॉफ्टवेयर अपडेट में डार्क मोड पेश कर सकता है। यह मोड पूरी UI का लुक बदल देंगे। यह बैकग्राउंड को व्हाइट से डार्क ग्रेइश कर देता है। यह मोड यूजर्स की आंखों को आराम देगा। उन पर ज्यादा स्ट्रेन नहीं पड़ेगा।Sleep Mode: कंपनी iOS 13 में स्लीप मोड को पेश किया जाएगा। इस मोड को एक्टिवेट कर सुबह तक (यूजर द्वारा सेट किए गए टाइम तक) कोई नोटिफिकेशन नहीं आएगी।
पर्सनालाइज एक्सेस के लिए iPad पर मल्टीपल यूजर अकाउंट: नए अपडेट में मल्टीपल अकाउंट सपोर्ट दिया जाएगा। इसका मतलब एक से ज्यादा यूजर्स iPad को इस्तेमाल कर पाएंगे वो भी बिना किसी सेटिंग में बदलाव किए।
iPhone XR, iPhone XS और iPhone XS Max को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। कई यूजर्स इन्हें खरीदना भी चाहते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं तो आप इन्हें अमेजन से खरीद सकते हैं।
WhatsApp स्टाइल्ड मैसेज ऐप: कंपनी अपकमिंग वर्जन में अपनी iMessage ऐप में बदलाव करने का प्लान कर रहा है। खबरों के मुताबिक, यूजर्स Messages ऐप में प्रोफाइल क्रिएट कर पाएंगे और डिस्प्ले अमेजन के साथ नाम लिख पाएंगे। इससे उन्हें पता चलेगा कि किस अकाउंट में उन्होंने लॉगइन किया है।
Mail ऐप में नई कैटेगरी: Gmail की तरह नई Mail ऐप भी कई अलग-अलग कैटेगरीज को पेश किया जा सकता है। इसमें विज्ञापन इमेल, क्लोज फ्रेंड्स आदि शामिल होंगे।Find my Friends और Find my Phone की सिंगल ऐप: Find my Friends और Find my Phone को मर्ज किया जा सकता है। इसमें find network फीचर को भी पेश किया जा सकता है। इससे Apple डिवाइसेज को बिना इंटरनेट के भी ट्रैक किया जा सकेगा।
आसान नेविगेशन के लिए अपडेटेड मैप्स: iOS 13 में मैप्स को अपडेट किया जा सकता है। इससे नेविगेशन को आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा। वहीं, यूजर्स Google Maps पर Home और Work पर क्विक लोकेशन्स को भी देख पाएंगे।स्टॉक कीबोर्ड में आएगा स्वाइप जेस्चर: कई थर्ड पार्टी एंड्रॉइड कीबोर्ड्स और गूगल जीबोर्ड स्वाइप जेस्चर को सपोर्ट करते हैं। लेकिन फिलहाल यह फीचर Apple के कीबोर्ड में फिलहाल नहीं दिया गया है। अब iOS 13 में इस फीचर को पेश किया जा सकता है।
नया इमोजी: हर वर्ष की तरह इस बार भी कंपनी कुछ नए ईमोजी पेश कर सकती है। इसमें जूस बॉक्स, फलाफेल, होल्डिंग हैंडस्, ओटर, वैफल, स्लॉथ समेत अन्य इमोज शामिल होंगे।iPad Pro में माउज सपोर्ट: Apple अपने iPad Pro को लैपटॉप से रिप्लेस करने पर विचार कर रही है। टैबलेट को ज्यादा प्रोडक्टिव बनाने के लिए iPad Pro को माउज सपोर्ट देकर लैपटॉप फील दिया जाएगा।
iPhone को फोन निर्माता कंपनी Samsung कड़ी टक्कर दे रही है। Samsung स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। Samsung Galaxy S10 सीरीज को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां यह भी पढ़ें:
Redmi K20 पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ होगा लॉन्च, कंपनी ने दी जानकारीOppo A5s Review: दमदार बैटरी और बजट में कितना बेहतर है यह स्मार्टफोनRealme X भारत में अलग फीचर्स और ₹ 18,000 रुपये की कीमत में हो सकता है लॉन्च लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप