Apple iOS 13 पब्लिक बीटा: कैसे करें डाउनलोड समेत जानें सभी जरुरी बातें
WWDC कांफ्रेंस में iOS 13 को पेश किया गया था। नए iOS में वाइड डार्क-मोड नेटिव एप्स के लिए अपडेट्स समेत कई नए फीचर्स आएंगे।
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Tue, 25 Jun 2019 06:22 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple के लेटेस्ट iOS 13 का पहला पब्लिक बीटा अपडेट आ गया है। इस महीने की शुरुआत में WWDC कांफ्रेंस में iOS 13 को पेश किया गया था। नए iOS में वाइड डार्क-मोड, नेटिव एप्स के लिए अपडेट्स समेत कई नए फीचर्स आएंगे। पब्लिक बीटा में यूजर्स को लेटेस्ट iOS सॉफ्टवेयर का कम्पैटिबल iPhone पर प्रिव्यू देखने को मिलेगा। ध्यान रहे, बीटा वर्जन में सभी फीचर्स उपलब्ध नहीं होंगे और आपको कुछ ऐप्स के साथ इश्यूज भी आ सकते हैं। Apple, स्टेबल सॉफ्टवेयर के साथ फाइनल रोल-आउट से पहले, अलग-अलग अपडेट्स के साथ पब्लिक बीटा को अपडेट करता रहेगा। फाइनल रोल-आउट iPhone 11 के साथ रिलीज किया जा सकता है।
Apple iOS 13 कौन कर सकता है डाउनलोड?पहले की तरह, iOS 13 iPads के लिए उपलब्ध नहीं होगा। इसकी जगह, iPad यूजर्स को Apple सॉफ्टवेयर का स्पेशल वर्जन iPadOS मिलेगा। Apple iOS 13 के साथ कम्पैटिबल स्मार्टफोन्स की लिस्ट:
iPhone SEiPod touch (7th gen)
iPhone 6S, iPhone 6S Plus
iPhone 7, iPhone 7 PlusiPhone 8, iPhone 8 Plus
iPhone XiPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR
Apple iOS 13 पब्लिक बीटा को इस तरह करें इनस्टॉल:स्टेप 1: अपने iPhone या iOS डिवाइस पर सफारी ब्राउजर ओपन करें। इसके बाद बीटा प्रोग्राम के लिए एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: साइन-अप करें और अपनी प्रोफाइल में एनरोल कर लें। एप्पल आपके iPhone में बीटा प्रोफाइल एड कर देगा।स्टेप 3: इसके बाद सेटिंग्स>जनरल>सॉफ्टवेयर अपडेट में जाएं। यहां से iOS अपडेट को मैनुअली इनस्टॉल कर लें।
स्टेप 4: आपको अपने फोन में लेटेस्ट iOS 13 को इनस्टॉल करने के लिए फोन को रिबूट करना पड़ सकता है।स्टेप 5: अगर आपको बाद में रोल-बैक करने का मन हो, तो आप एप्पल की आधिकारिक अनएनरोल वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।
Amazon से iPhone XR को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
iPhone XR, iPhone XS और iPhone XS Max को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। कई यूजर्स इन्हें खरीदना भी चाहते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं तो आप इन्हें अमेजन से खरीद सकते हैं।यह भी पढ़ें:Google को एंड्रॉयड लॉन्च करने का मौका देना सबसे बड़ी गलती: बिल गेट्समात्र 8 दिन में Mi Band 4 ने पार किया 10 लाख का आंकड़ाPayment समेत Dark Mode समेत WhatsApp पर पेश होंगे ये 4 नए फीचर्स
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप