Apple के लेटेस्ट iOS 17 के दस नए फीचर्स, जो Android यूजर्स पहले से कर रहे हैं इस्तेमाल
Apple ने कुछ दिनों पहले iPhone यूजर्स के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 को लॉन्च किया है। इस अपडेट के साथ कंपनी ने कई नए फीचर्स पेश किए हैं जिनमें से कुछ एंड्रॉयड यूजर्स पहले इस्तेमाल कर रहे हैं। (फोटो - जागरण)
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Tue, 20 Jun 2023 06:48 PM (IST)
Apple ने कुछ दिनों पहले अपने लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 को रिलीज किया है, जो कई ढेर सारे नए फीचर्स और इंप्रूवमेंट के साथ आता है। लेटेस्ट iOS 17 के कुछ फीचर्स भले ही आईफोन यूजर्स के लिए नए हो लेकिन इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो एंड्रॉयड यूजर्स काफी पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं। आज हम आपको iOS 17 के उन नए फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो एंड्रॉयड में पहले से मौजूद हैं।
iOS 17 के नए फीचर्स जो एंड्रॉयड में पहले से हैं मौजूद
नेमड्रॉप
iOS 17 में शामिल NameDrop ऐसा ही एक नया फीचर जो एंड्रॉयड यूजर्स पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं। NFC सपोर्ट के साथ आने वाले एंड्रॉयड फोन में यूजर्स 'एंड्रॉयड बीम' फीचर से अपनी डिटेल चुटकी में शेयर कर पाते हैं। अब एप्पल ने लेटेस्ट आईओओस 17 में ऐसा ही फीचर 'नेमड्रॉप' नाम से पेश किया है।
ऑफलाइन मैप
Apple ने अपने आईफोन यूजर्स के लिए ऑफलाइन मैप्स फीचर को पेश किया है। यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स गूगल मैप ऐप में पहले इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि आइफोन यूजर्स भी Google Maps ऐप में नेविगेशन के लिए पहले से ऑफलाइन मैप फीचर को यूज कर रहे हैं। अब लेटेस्ट iOS 17 के साथ iPhone यूजर्स नेटिव नेविगेशन एप Apple Maps में ऑफलाइन मैप सर्विस को यूज कर सकते हैं।
मल्टीपल टाइमर्स
आइफोन यूजर्स को अब तक क्लॉक ऐप में मल्टीपल टाइम सेट करने का ऑप्शन नहीं मिलता था। लेकिन लेटेस्ट iOS 17 और iPadOS के साथ एप्पल यूजर्स क्लॉक ऐप में मल्टीपल टाइम सेट कर सकते हैं। यह फीचर फी एंड्रॉयड यूजर्स के पास पहले से मौजूद हैं।स्टेंडबाय मोड
स्टेंडबाय मोड की मदद से iPhone यूजर्स अपने डिवाइस को डिजिटल टेबल क्लॉक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें समय के साथ नोटिफिकेशन्स देख सकते हैं। इसके साथ ही फोन को डिजिटल फोटो ऐल्बम के रूप में भी यूज कर सकते हैं। यह फीचर कुछ एंड्रॉयड फोन में पहले से स्क्रीन सेवर या ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के नाम मौजूद है।