Move to Jagran APP

Apple के लेटेस्ट iOS 17 के दस नए फीचर्स, जो Android यूजर्स पहले से कर रहे हैं इस्तेमाल

Apple ने कुछ दिनों पहले iPhone यूजर्स के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 को लॉन्च किया है। इस अपडेट के साथ कंपनी ने कई नए फीचर्स पेश किए हैं जिनमें से कुछ एंड्रॉयड यूजर्स पहले इस्तेमाल कर रहे हैं। (फोटो - जागरण)

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Tue, 20 Jun 2023 06:48 PM (IST)
Hero Image
Apple iOS 17 10 New features borrowed from Android
 Apple ने कुछ दिनों पहले अपने लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 को रिलीज किया है, जो कई ढेर सारे नए फीचर्स और इंप्रूवमेंट के साथ आता है। लेटेस्ट iOS 17 के कुछ फीचर्स भले ही आईफोन यूजर्स के लिए नए हो लेकिन इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो एंड्रॉयड यूजर्स काफी पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं। आज हम आपको iOS 17 के उन नए फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो एंड्रॉयड में पहले से मौजूद हैं।

iOS 17 के नए फीचर्स जो एंड्रॉयड में पहले से हैं मौजूद

नेमड्रॉप

iOS 17 में शामिल NameDrop ऐसा ही एक नया फीचर जो एंड्रॉयड यूजर्स पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं। NFC सपोर्ट के साथ आने वाले एंड्रॉयड फोन में यूजर्स 'एंड्रॉयड बीम' फीचर से अपनी डिटेल चुटकी में शेयर कर पाते हैं। अब एप्पल ने लेटेस्ट आईओओस 17 में ऐसा ही फीचर 'नेमड्रॉप' नाम से पेश किया है।

ऑफलाइन मैप

Apple ने अपने आईफोन यूजर्स के लिए ऑफलाइन मैप्स फीचर को पेश किया है। यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स गूगल मैप ऐप में पहले इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि आइफोन यूजर्स भी Google Maps ऐप में नेविगेशन के लिए पहले से ऑफलाइन मैप फीचर को यूज कर रहे हैं। अब लेटेस्ट iOS 17 के साथ iPhone यूजर्स नेटिव नेविगेशन एप Apple Maps में ऑफलाइन मैप सर्विस को यूज कर सकते हैं।

मल्टीपल टाइमर्स

आइफोन यूजर्स को अब तक क्लॉक ऐप में मल्टीपल टाइम सेट करने का ऑप्शन नहीं मिलता था। लेकिन लेटेस्ट iOS 17 और iPadOS के साथ एप्पल यूजर्स क्लॉक ऐप में मल्टीपल टाइम सेट कर सकते हैं। यह फीचर फी एंड्रॉयड यूजर्स के पास पहले से मौजूद हैं।

स्टेंडबाय मोड

स्टेंडबाय मोड की मदद से iPhone यूजर्स अपने डिवाइस को डिजिटल टेबल क्लॉक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें समय के साथ नोटिफिकेशन्स देख सकते हैं। इसके साथ ही फोन को डिजिटल फोटो ऐल्बम के रूप में भी यूज कर सकते हैं। यह फीचर कुछ एंड्रॉयड फोन में पहले से स्क्रीन सेवर या ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के नाम मौजूद है।

इन्टरैक्टिव विजिट

Apple ने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 14 के साथ विजिट्स लॉन्च किए थे। कंपनी पिछले कई सालों से इसे इंप्रूव कर रही थी। iOS 17 के साथ एप्पल ने iPhones के लिए इन्टरैक्टिव विजिट सपोर्ट दिया है जिससे यूजर्स म्यूजिक, स्मार्ट डिवाइसेस और दूसरे ऐप्स बिना ओपन किए ही कंट्रोल कर सकते हैं। एंड्रॉयड यूजर्स पिछले कई सालों से फर्स्ट और थर्ड पार्टी विजिट्स यूज कर रहे हैं।

ऐल्बम फॉर पेट्स

iOS 17 में एप्पल ने गैलरी ऐप में पालतू जानवरों के लिए ऐल्बम क्रिएट करने का ऑप्शन दिया है। इस फीचर को 'ऐल्बम फॉर पेट्स' नाम दिया गया है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स Google Photos ऐप में इस फीचर को पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं।

कॉन्टैक्ट पोस्टर

एप्पल का लेटेस्ट 'कॉन्टैक्ट पोस्टर' सैमसंग के OneUI 5.1 में पहले से मौजूद है। इस फीचर की मदद से यूजर्स कॉलर आईडी में फुल स्क्रीन इमेज और कस्टमाइज्ड टैक्स्ट एड कर सकते हैं।

फेसटाइम मैसेज

FaceTime में अब यूजर्स को वीडियो प्रीव्यू का सपोर्ट मिलने लगा है। यूजर्स फेसटाइम से ऑडियो और वीडियो मैसेज भेज सकते हैं। यह फीचर गूगल के Duo और Meet एप पर पहले से मौजूद हैं।

लाइव वॉइसमेल

iOS 17 में आखिरकार आईफोन यूजर्स को लाइव वॉइसमेल का फीचर्स मिल गया है। एप्पल यूजर्स रियल टाइम में ऑटोमैटिक ट्रांसक्रिप्शन सपोर्ट के साथ लाइव वॉइस मेल भेज सकते हैं। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह फीचर Google की डायलर ऐप में पहले से मौजूद है।

चेक-इन

चेक-इन लेटेस्ट iOS 17 में दिया सिक्योरिटी फीचर है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार वालों को अपनी यात्रा के दौरान लोकेशन, बैटरी लेवल, नेटवर्क सिग्नल और दूसरी जानकारी शेयर कर सकते हैं। गूगल ने साल 2020 में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इस फीचर को सेफ्टी चेक नाम से पेश किया था।