Move to Jagran APP

iOS 18.2 Update: बैटरी हेल्थ ट्रैक करने के लिए iPhone यूजर्स को मिलेगा नया फीचर, कब तक मिलेगा अपडेट?

Apple ने iOS 18.2 बीटा 2 वर्जन डेवलपर्स के लिए रोल आउट कर दिया है। इसका स्टेबल वर्जन अगले महीने तक रिलीज किए जाने की उम्मीद है। इस अपडेट में कंपनी कई सारे नए फीचर्स जोड़ने वाली है। इसमें सबसे नया फीचर बैटरीइंटेलिजेंस है जिसकी मदद से आईफोन यूजर्स अपने डिवाइस बैटरी हेल्थ ट्रैक कर पाएंगे। ऐसा ही कुछ फीचर मैकबुक में यूजर्स को पहले से मिलता है।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Wed, 06 Nov 2024 06:05 PM (IST)
Hero Image
iOS 18.2 को दिसंबर में आम यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने डेवलपर्स के लिए iOS 18.2 बीटा 2 रोल आउट कर दिया है। उम्मीद है कि अगले महीने तक इसका स्टेबल वर्जन आम यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है। iOS 18.2 बीटा 2 में कई नए फीचर्स को शामिल किया जा रहा है। 9to5Mac ने इस अपकमिंग अपडेट को लेकर बताया है कि कंपनी आईफोन यूजर्स के लिए बैटरी को लेकर नया फीचर ला रही है। इस फीचर की मदद से आईफोन यूजर्स अपनी बैटरी हेल्थ की डेटेल जान पाएंगे। अपकमिंग सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 18.2 में जुड़े इस फीचर को लेकर पहले जानकारी उपलब्ध नहीं थी।

iOS 18.2 में यूजर्स बैटरी हेल्थ कर पाएंगे ट्रैक

9to5Mac ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि iOS 18.2 बीटा 2 में आईफोन की बैटरी ट्रैक करने के लिए दिए नए फीचर को 'बैटरीइंटेलिजेंस' नाम से जाना जा सकता है। यह जानकारी आईओओस के कोड स्ट्रक्चर से सामने आई है। यह फीचर बताएगा कि आईफोन को चार्ज होने में कितना समय लगेगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह अनुमानित समय डिवाइस को मिल रही एनर्जी की मात्रा पर आधारित होगा। इसके साथ ही यह यूजर्स द्वारा सलेक्ट की गई बैटरी के चार्जिंग लेवल की सेटिंग पर भी निर्भर करेगा।

आईफोन को मिलने वाला यह फीचर iOS 18.2 बीटा 2 वर्जन में देखने को मिलता है। इससे पहले यह फीचर ऑपरेटिंग सिस्टम में उपलब्ध नहीं था। ऐसे में यह फीचर अभी आधा-अधूरा लगा रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एपल भविष्य में जारी होने वाले सॉफ्टवेयर अपडेट में इसे लेकर जानकारी शेयर कर सकता है।

मैकबुक जैसा होगा नया फीचर

आईफोन को मिलने वाला यह फीचर काफी हद तक एपल के लैपटॉप Macbook के ऑपरेटिंग सिस्टम macOS में दिए जाने वाले बैटरी ट्रैकिंग जैसा ही होगा। जब भी मैकबुक को पावर सप्लाई से कनेक्ट किया जाता है तो यूजर्स बैटरी आइकन पर क्लिक करके यह पता कर सकते हैं तो उनके मैकबुक को फुल चार्ज होने में कितना समय लगेगा।

यह भी पढ़ें: iOS 18.2 Release Date: एपल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ आ रहा नया अपडेट, iPhone यूजर्स का मजा होगा दोगुना

आईफोन के लिए जारी किए जाने वाले अपडेट की बात करें तो यूजर्स बैटरी हेल्थ फीचर में बैटरी की लाइफस्पैन को बेहतर करने के लिए ऑप्टिमाइज्ड चार्जिंग सेटिंग, स्लो चार्जर और बैटरी साइकल काउंट जैसी जानकारी भी उपलब्ध रहेगी।

एआई फीचर्स की रहेगी भरमार

Apple पहले ही कन्फर्म कर चुका है कि iOS 18.2 में वह आईफोन यूजर्स के लिए कई काम के फीचर्स लेकर आएगा। इन फीचर्स में Apple Intelligence के तहत वॉइस असिस्टेंट सिरी (Siri) में ChatGPT का इंटीग्रेशन, जेनमोजी, इमेज प्लेग्राउंड, इमेंज वैन्ड, विजुअल इंटेलिजेन्स और राइटिंग टूल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Vivo S20 सीरीज के स्मार्टफोन जल्द होंगे लॉन्च, 90W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा 50 मेगापिक्सल का कैमरा