लो नए प्रोडक्ट लॉन्च होने के साथ ही सस्ता हो गया Apple iPad (10th Gen), अब करें कम में खरीदारी
एपल आईपैड खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी आपका दिल खुश करने वाली है। एपल ने अपने ग्राहकों के लिए Apple iPad (10th Gen) पर प्राइस कट का एलान कर दिया है। कंपनी ने इस आईपैड की कीमत 5 हजार रुपये कम कर दी है। Apple iPad (10th Gen) को नई कीमत के साथ एपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने अपने स्पेशल इवेंट (Apple Let Loose 2024) में यूजर्स के लिए बीते दिन नए आईपैड एयर और आईपैड प्रो को लॉन्च किया है।
इसी के साथ कंपनी ने नए प्रोडक्ट पेश करने के साथ ही Apple iPad (10th Gen) के प्राइस कट को लेकर एलान किया। Apple iPad (10th Gen) को भारतीय ग्राहक अब कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
बता दें, Apple iPad (10th Gen) को कंपनी ने 2022 में लॉन्च किया था।
कितनी हुई अब Apple iPad (10th Gen) की कीमत
Apple iPad (10th Gen) को कंपनी ने 44,900 रुपये शुरुआती दाम में लॉन्च किया था। हालांकि, इस आईपैड का सेलिंग प्राइस 39,900 रुपये था।
बीते दिन प्राइस कट का एलान होने के बाद इस टैबलेट की कीमत 5000 रुपये और कम हो गयी है। यानी Apple iPad (10th Gen) को अब 34,900 रुपये के शुरुआती दाम में खरीदा जा सकता है।
Apple iPad (10th Gen) |
पुरानी कीमत |
नई कीमत |
64GB Wi-Fi | 39,900 रुपये | 34,900 रुपये |
256GB Wi-Fi | 54,900 रुपये | 49,900 रुपये |
64GB Wi-Fi + Cellular | 54,900 रुपये | 49,900 रुपये |
256GBWi-Fi + Cellular | 74,900 रुपये | 64,900 रुपये |
कहां से खरीदें Apple iPad (10th Gen)
Apple iPad (10th Gen) को एपल की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.apple.com/in/shop/buy-ipad/ipad) से खरीद सकते हैं। इस टैबलेट को ग्राहक चार कलर ऑप्शन Blue, Pink, Silver, Yellow में खरीद सकते हैं। एपल प्रोडक्ट को खरीदने पर USB-C Charge Cable और 20W USB-C Power Adapter साथ मिलेगा।ये भी पढ़ेंः Apple Let Loose 2024: नए iPad Pro के साथ लॉन्च हुए Apple Pencil Pro और Magic Keyboard, जानें कीमत और खूबियांApple iPad (10th Gen) की खूबियां
- एपल टैबलेट फ्लैट एज डिजाइन के साथ आता है। साथ ही यह 5G सपोर्ट के साथ आता है।
- टैबलेट A14 Bionic chipset के साथ आता है।
- टैबलेट 10.9 इंच डिस्प्ले के साथ आता है।
- टैबलेट बैक और फ्रंट में 12MP कैमरा सेंसर के साथ आता है।