Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

लॉन्चिंग के ठीक एक साल बाद Apple के इस iPad के घट गए दाम, जानिए कितने रुपये सस्ता हुआ डिवाइस

ipad 10th generation price एपल के प्रीमियम प्रोडक्ट्स को पसंद करते हैं तो ये नई खबर आपका दिल खुश कर सकती है। एपल का एक पॉपुलर आईपैड कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। एपल ने खुद अपने आईपैड की कीमत को कम किया है।दरअसल एपल के 10th-gen iPad को कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 18 Oct 2023 12:30 PM (IST)
Hero Image
Apple के इस iPad के घट गए दाम, बड़ी बचत करने का मिल रहा मौका

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल के प्रीमियम प्रोडक्ट्स को पसंद करते हैं तो ये नई खबर आपका दिल खुश कर सकती है। एपल का एक पॉपुलर आईपैड कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। एपल ने खुद अपने आईपैड की कीमत को कम किया है।

लाइटर, ब्राइटर और शार्पर डिस्प्ले वाले आईपैड के कम हुए दाम

दरअसल, एपल के 10th-gen iPad को कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। मालूम हो कि 10th-gen iPad को कंपनी ने बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। ठीक एक साल बाद इस आईपैड को अब कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है।

बीते साल एपल ने 10th-gen iPad के वाई-फाई मॉडल को 44,900 शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। वहीं, वाई-फाई प्लस सेलुलर मॉडल की कीमत 59,900 रुपये रखी गई थी।

कितनी कम हुई अब 10th-gen iPad की कीमत

 एपल ने 10th-gen iPad की कीमत 5 हजार रुपये कम कर दी है। एपल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक HDFC Bank Credit Card के साथ 5 हजार रुपये की बचत करने का मौका मिल रहा है।

  • कीमत घटने के बाद 10th-gen iPad को 39,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है।
  • 10th-gen iPad की खरीदारी एपल की festive season sale के दौरान करते हैं तो 4,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक डिस्काउंट पा सकते हैं।
  • इस ऑफर के साथ 10th-gen iPad की कीमत 4 हजार रुपये और कम कर 35,900 तक लाई जा सकती है।

10th-gen iPad के स्पेसिफिकेशन

10th-gen iPad को कंपनी 10.2 इंच के लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ पेश करती है।

10th-gen iPad को iPhone 12 lineup वाले A14 Bionic chip के साथ लाया गया है।

एपल के इस आईपैड को 12MP अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।

एपल का यह आईपैड 28.6‐watt‐hour रिचार्जेबल लिथियम-पॉलिमर बैटरी के साथ आता है।

वाईफाई पर वीडियो देखने के साथ आईपैड को 10 घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है।