Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Apple का ओएलईडी डिस्प्ले वाला iPad Air 2022 नहीं होगा लॉन्च, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

iPad Air 2022 की एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple और Samsung ने ओएलईडी स्क्रीन की संरचना और प्रॉफिट के मुद्दे को लेकर परियोजना रद्द कर दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि iPad Air 2022 को लॉन्च नहीं किया जाएगा।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Thu, 30 Sep 2021 12:15 PM (IST)
Hero Image
iPad Air की प्रतिकात्मक फाइल फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। ऐप्पल (Apple) का अपकमिंग आईपैड एयर 2022 (iPad Air 2022) अपनी लॉन्चिंग को लेकर काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। इस अगामी डिवाइस की कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं, जिनसे संभावित कीमत और फीचर की जानकारी मिली है। अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि आईपैड एयर 2022 लॉन्च नहीं होगा।

iMore की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप्पल और सैमसंग ने ओएलईडी स्क्रीन की संरचना और प्रॉफिट के मुद्दे को लेकर परियोजना को रद्द कर दिया है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ऐप्पल ओएलईडी पैनल में टू-स्टेक स्ट्रक्चर चाहती है, जो आईपैड के ब्राइटनेस लेवल और लाइफ को बढ़ा देता है। हालांकि, सैमसंग सिंगल-स्टेक स्ट्रक्चर तैयार कर रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपैड एयर 2022 को लॉन्च नहीं किया जाएगा।

iPad Air 2024 में हो सकता है लॉन्च

वहीं, दूसरी तरफ एनालिस्ट Ross Young का मानना है कि आईपैड एयर को ओएलईडी पैनल के साथ 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। इसके लिए ऐप्पल एलजी के साथ मिलकर काम कर सकती है। 2023 में ओएलईडी पैनल का प्रोडक्शन शुरू हो सकता है।

iPad 2021 हुआ लॉन्च

आपको बता दें कि ऐप्पल ने इस महीने के मध्य में आईपैड 2021 (iPad 2021) को लॉन्च किया था। इस टैबलेट की कीमत प्रीमियम रेंज में है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ऐप्पल आईपैड 2021 ए13 चिपसेट पर काम करता है। इस लैपटॉप में एचडी डिस्प्ले और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके अलावा टैबलेट में iPadOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा।

आईपैड 2021 के अलावा आईपैड मिनी को भी पेश किया गया है। इसमें 8.3 इंच का डिस्प्ले और GPU दिया गया है। इस टैबलेट में A13 बायोनिक चिपसेट मिलेगी। इसके अलावा टैबलेट में कनेक्टिविटी के लिए 5G और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।