Move to Jagran APP

Apple iPhone 13 पर मिल रहा 28000 रुपये से अधिक का डिस्काउंट, यहां जानें क्या हैं ऑफर्स

Apple ने पिछले साल iPhone 13 सीरीज को लॉन्च किया था। फोन को 79900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था। अब फ्लिपकार्ट इस फोन पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। आ कुल 27000 रुपये तक का लाभ पा सकते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Fri, 09 Dec 2022 06:40 PM (IST)
Hero Image
Flipkart giving massive discount on iPhone 13, know the details
नई दिल्ली, टेक डेस्क। फ्लिपकार्ट ने अपने कस्टमर्स के लिए आईफोन पर ऑफर पेश किया है। आप इस फोन पर 25 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट पा सकते हैं। वैसे तो Apple iPhone 13 की वास्तविक कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। इसमें आपको 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है।

iPhone 13 पर मिल रहे हैं ये ऑफर्स

फ्लिपकार्ट पर, Apple iPhone 13 के 256GB वेरिएंट को 12% यानी 9,901 रुपये की छूट मिल रही है, जिसके बाद इसकी कीमत 69,999 रुपये हो जाती है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट फेडरल बैंक डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की तत्काल छूट और 5,000 रुपये या उससे अधिक की खरीदारी पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- Itel ने 4G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया 2,999 रुपये का फोन, Hotspot से एक साथ कनेक्ट हो जाएंगे 8 डिवाइस

इसके अलावा आप इस फोन पर 17,500 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट पा सकते है। अगर आप सभी ऑफर्स का इस्तेमाल कर लेते हैं तो इस फोन पर आपको कुल 2,8901 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद इस फोन की कीमत 51,098 रुपये तक आ जाती है। बता दें कि एक्सचेंज ऑफर्स आपकी फोन की स्थिति पर निर्भर करता है।

Apple iPhone 13 के स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स की बात करें तो iPhone 13 में आपको 6.1-इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 460ppi की पिक्सेल डेंसिटी दी गई है । इसमें आपको डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है , जिसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है।iPhone 13 A15 बायोनिक 5nm हेक्सा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है, जिसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज हैं।

बता दें कि इसमें अपने पुरानी सीरीज की तुलना में बेहतर कैमरा लेंस सेटअप और बड़े सेंसर भी मिलते हैं। इसके अलावा इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी है। बताया जाता है कि iPhone 13 में 3240mAh की बैटरी है, जो 20W तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

यह भी पढ़ें- लगभग 150 करोड़ निष्क्रिय खातों को डिलीट करेगा Twitter, जानिए क्या है Elon Musk का प्लान