Move to Jagran APP

iPhone 14 vs iPhone 13: सेल में कौन सा स्मार्टफोन खरीदना रहेगा बेस्ट ऑप्शन, यहां जानें हर बात

Apple iPhone 13 vs iPhone 14 Sale Offer यदि आपके पास बजट की कमी है और एक्सचेंज के लिए आपके पास पुराना स्मार्टफोन है तो 39999 रुपये में iPhone 13 खरीदना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। अगर कीमत में अंतर 10000 रुपये से ज्यादा न हो तो iPhone 14 खरीदना ज्यादा समझदारी है। iPhone 14 सिक्युरिटीअपडेट पर मामूली बढ़त के साथ थोड़ा बेहतर कैमरा और बैटरी के साथ आता है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 07 Oct 2023 08:00 PM (IST)
Hero Image
iPhone 13 और iPhone 14 भारी छूट और ऑफर के साथ साइट पर लिस्ट किये गए हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale) और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days Sale) शुरू हो गया है। बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक सभी फोन पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। फिलहाल सेल सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू हुआ है।

आज रात 12 बजे से सभी लोगों डील का फायदा उठा सकेंगे। iPhone 13 और iPhone 14 भारी छूट और ऑफर के साथ साइट पर लिस्ट किये गए हैं। अगर आप भी इन दोनों फोन को लेकर कंफ्यूज हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है।

Apple iPhone 13 पर ऑफर

Apple iPhone 13 अमेजन पर 39,999 रुपये में उपलब्ध होगा। हालांकि, इस कीमत में 3,500 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,500 रुपये का एसबीआई बैंक कार्ड डिस्काउंट शामिल है। एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर के बिना, iPhone 13 की कीमत आपको 45,499 रुपये होगी।

Apple iPhone 14 पर ऑफर

79,900 रुपये में लॉन्च किया गया, Apple iPhone 14 वर्तमान में अमेजन पर 61,999 रुपये में उपलब्ध है, जबकि फ्लिपकार्ट पर आप इसे एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 4,000 रुपये की तत्काल छूट के साथ 60,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Motorola Edge 40 बनाम Realme 11 Pro 5G: कैमरा से लेकर परफॉरमेंस तक, जानें दोनों में कौन सा फोन है बेस्ट

अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ने iPhone 14 की बिक्री कीमत का खुलासा नहीं किया है। फ्लिपकार्ट पर शेयर किए गए एक टीजर के अनुसार iPhone 14 आगामी सेल के दौरान भारत में 50,000 रुपये से कम में उपलब्ध होगा। इसमें बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस शामिल होगा।

Apple iPhone 13 या iPhone 14: किसे खरीदें

यदि आपके पास बजट की कमी है और एक्सचेंज के लिए आपके पास पुराना स्मार्टफोन है, तो 39,999 रुपये में iPhone 13 खरीदना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। हालांकि, यदि आप नया iPhone खरीदने के लिए एक्सचेंज का विकल्प नहीं चुन रहे हैं, तो iPhone 13 की कीमत लगभग 43,000 रुपये होगी।

ये भी पढ़ें: 12GB रैम और 50MP कैमरा वाला Oppo Find N3 Flip इन दिन भारत में होगा लॉन्च , यहां जानें सारी जरुरी डिटेल

iPhone 14 लगभग 50,000 रुपये में उपलब्ध होगा लेकिन अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज नहीं करेंगे तो कीमत बढ़ सकती है। ऐसे में अगर कीमत में अंतर 10,000 रुपये से ज्यादा न हो तो iPhone 14 खरीदना ज्यादा समझदारी है। यह iPhone 13 की तुलना में सुरक्षा अपडेट पर मामूली बढ़त के साथ थोड़ा बेहतर कैमरा और बैटरी के साथ आता है।