Move to Jagran APP

Apple iPhone 14 Pro Max में चार्जिंग के दौरान हुआ ब्लास्ट, कंपनी ने यूजर से जांच के लिए मांगा डिवाइस

Apple के प्रीमियम iPhone 14 Pro Max की बैटरी में ब्लास्ट की खबर है। यह घटना चीन के शांक्सी शहर की है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के दौरान आईफोन चार्ज हो रहा था। इस ब्लास्ट के बाद आईफोन में आग लग गई। एपल ने इस घटना पर रिस्पॉन्स करते हुए यूजर से वारंटी की परवाह किए बगैर डिवाइस मांगा है।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Wed, 06 Nov 2024 07:39 PM (IST)
Hero Image
iPhone 14 Pro Max की बैटरी में हुआ ब्लास्ट
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चीन में कथित तौर पर iPhone 14 Pro Max में ब्लास्ट की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन की एक महिला का आईफोन 14 प्रो मैक्स रात में चार्जिंग के दौरान आग लग गई। शांक्सी रेडियो और टेलीविजन स्टेशन की रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि आईफोन की बैटरी में हुए ब्लास्ट के बाद डिवाइस में आग लगी है। इस घटना पर एपल ने भी अपना बयान जारी किया है और महिला से इस घटना की जांच के लिए डिवाइस मांगा है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि आईफोन में लगी बैटरी असली थी या महिला के डिवाइस पर थर्ड पार्टी बैटरी लगी हुई थी। इसके साथ ही यह भी पता नहीं चल पाया है कि महिला एपल का असली चार्जर यूज कर रही थी या नकली।

2022 में खरीदा था iPhone 14 Pro Max

महिला ने 2022 में iPhone 14 Pro Max खरीदा था। घटना के समय महिला के डिवाइस की वारंटी खत्म हो चुकी थी। हालांकि, Apple ने महिला को कहा है कि उन्हें वारंटी की चिंता करने की जरूरतन है। कंपनी डिवाइस में ब्लास्ट की जांच करने के लिए डिवाइस मांगा है। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को आईफोन में थर्ड पार्टी बैटरी और चार्जर यूज करने को लेकर सावधान किया है। ऐसा करने से आग भी लग सकती है।

एपल ने क्या कहा?

एपल आईफोन में आग लगने घटना की जांच कर रहा है और कंपनी ने महिला से डिवाइस की वारंटी की परवाह किए बगैर डिवाइस वापस करने के लिए कहा है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने यूजर्स को सेफ्टी से जुड़े उपायों पर गौर करने के लिए कहा है। इसके साथ ही अभी यह भी साफ नहीं आईफोन में लगी बैटरी असली थी या नहीं।

कंपनी ने यूजर्स को सुरक्षा के तौर पर फोन को बिस्तर या फिर तकिए के पास चार्ज न करने की सलाह दी है। इससे आग लगने के खतरे कम किए जा सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि फोन चार्ज हो जाने पर चार्जर को बंद करने के साथ अनप्लग भी करना जरूरी है। इसके साथ ही कंपनी ने थर्ड पार्टी चार्जर का यूज करने से भी मना किया है।

किन बातों का रखें ख्याल

आईफोन में ब्लास्ट की यह घटना इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को रातभर चार्ज करने के संभावित खतरे भी उजागर करती है। इसके लिए एक्सपर्ट डिवाइस को रातभर चार्ज में लगाने से बचने की सलाह ते हैं। इसके साथ ही थर्ड पार्टी पार्ट और चार्जर का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। विशेषज्ञों की माने तो डिवाइस में किसी तरह की खांमी के संकेत दिखने पर तुरंत ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: iOS 18.2 Update: बैटरी हेल्थ ट्रैक करने के लिए iPhone यूजर्स को मिलेगा नया फीचर, कब तक मिलेगा अपडेट?